Last Updated:February 03, 2025, 13:05 IST
सरकार ने बजट 2025 में इंपोर्टेड बाइक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई, जिससे हार्ले-डेविडसन जैसी बाइक्स सस्ती होंगी. 1,600 सीसी तक की बाइक्स पर ड्यूटी 50% से घटाकर 30-40% की गई.
नई दिल्ली. भारत को दुनिया भर में एक युवा देश के तौर पर देखा जाता है. इसका बड़ा कारण है कि 140 करोड़ आबादी में एक बड़ा नंबर है जो अभी काफी युवा है. युवाओं में बाइक के प्रति काफी क्रेज देखने को मिलता है. अब देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने बजट में कुछ घोषणाएं की हैं जिससे भारत में इंपोर्टेड बाइक्स की कीमत घट सकती है और पहले की तुलना में इंपोर्टेड बाइक्स ज्यादा अफोर्डेबल हो जाएंगी.
दरअसल, सरकार ने हाइ एंड इंपोर्टेड बाइक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी काफी कम कर दी है. हार्ले-डेविडसन को लेकर टैरिफ का विवाद भारत और अमेरिका के बीच काफी समय से रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसमें कटौती के लिए काफी जोर लगाते रहे हैं. बजट 2025 में हुए ऐलान के बाद हाइ एंड वाली बाइक्स खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को कुछ राहत जरूर मिलने वाली है.
1,600 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली बाइक्स, जिन्हें कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर इम्पोर्ट किया जाता है,उन पर इम्पोर्ट ड्यूटी अब घटाकर 30 से 40 प्रतिशत तक कर दी गई है. इससे पहले इन बाइक्स पर 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी सरकार वसूलती थी. जो कि हाइ एंड बाइक लवर्स के लिए काफी बड़ी राहत है. अब पहले की तुलना में ग्राहक इन बाइक्स की खरीद पर 10 से 20 फीसदी तक बचत कर सकेंगे.
इन बाइक्स की कीमत होगी कम
इसके अलावा, सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) किट पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25 फीसदी से कम करके 20 फीसदी तक कर दी गई है, और कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) यूनिट्स पर अब 15 प्रतिशत से घटाकर 10 फीसदी टैक्स ही वसूला जाएगा. बजट में हुई घोषणाओं के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सेल को बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
टैरिफ में कटौती
टैरिफ में इस कटौती से भारत में हार्ले-डेविडसन बाइक्स का प्राइस काफी कम हो जाने की उम्मीद है. ऐसे में अब इस बाइक को अब पहले से ज्यादा ग्राहक खरीद सकते हैं और इससे कंपनी की प्रॉफिबिलिटी भी बढ़ने की उम्मीद है. यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इम्पोर्टेड बाइक्स के लिए टैरिफ में कटौती फैसला सरकार की ओर से तब आया है जब डोनाल्ड ट्रम्प ने उन देशों पर म्यूचुअल टैक्स लगाने की चेतावनी दी थी जो अमेरिकन गुड्स पर हाई टैरिफ लगाते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 13:05 IST