अगर आप भी घर बैठे कुछ धमाकेदार और जबरदस्त देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक सुपरहिट सीरीज देखने को तैयार हो जाए। जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के लेकर आए हैं, जिसको देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। इस धांसू सीरीज को देखने के बाद आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कहानी 15 मिनट में अचानक से नया मोड़ कैसे ले लेती है। ये अब तक की सबसे शानदार और बेस्ट वेबी सीरीज में से एक है जो 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं वो साउथ सुपरस्टार के बेटे और मशहूर स्टारकिड की एक इकलौती सुपरहिट सीरीज है, जिसमें भरपूर सस्पेंस-थ्रिलर है।
ये सीरीज देख हिल जाएंगे दिल-दिमाग
साल 2023 में आई वो सीरीज जिसके जरिए उन्होंने सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर तहलका मचा दिया था। इसमें ना बिना मतलब का एक्शन और ना ही खून-खराबा, सिर्फ शानदार कहानी के दम पर पूरी स्टार कास्ट ने वाहवाही लूटी है। हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'दूत' है। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज है, जिसे आईएमडीबी 7.7 रेटिंग मिली है। सीरीज में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य जर्नलिस्ट सागर वर्मा के किरदार में नजर आते हैं। इसमें नागा चैतन्य अक्किनेनी के साथ पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई और प्रिया भवानी शंकर भी हैं।
कहानी उलझा देगी दिमाग के पेंच
'दूत' सीरीज के पहले ही सीन में उन्हें सुसाइड करने की कोशिश करते हुए दिखाया जाता है। इसके बाद कहानी पूरी तरह से पलट जाती है। सागर वर्मा को एक लॉन्च होने वाले अखबार का चीफ एडिटर बनाया जाता है जहां पार्टी के बाद सागर अपनी पत्नी प्रिया के साथ कार से घर जाता है तभी पेट्रोल खत्म हो जाता है। उसी वक्त एक अखबार की कटिंग उसके हाथ लगती है, जिसमें उसकी बेटी की मौत का समय और दिन बताते हुए खबर छपी होती है। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीरीज मौत और लाइफ पर बेस्ड है। इसके बाद सागर को ऐसे कई अखबार की कटिंग मिलती है, जिसमें उसे होने वाली घटना का समय और दिन के बारे में बताया जाता है।