खंडवा. खंडवा में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसे भी बढ़ते जा रहे है, जिसकी वजह से रोजाना 4 से 5 घायल जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके आवारा पशुओं को पकड़ने और उनके बधियाकरण को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. सड़क पर इनका जमावड़ा लगा रहता है, जो कभी भी किसी पर भी हमला कर देते है. इसके कारण कई बड़े हादसे हो जाते है .
कुछ महीनों पहले भी खंडवा के बाजार में एक सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि सांड के हमले में महिला की कमर टूट गई थी. उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम तो अपना काम कर रही है, लेकिन इन आवारा पशुओं के जो मालिक है. वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.
क्यों हुई प्रशासन की योजना फेल?
प्रशासन द्वारा इन आवारा पशुओं को पड़कर सरसोद में रखा गया और भारी जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन पशुपालक 5 हज़ार रुपए जुर्माना देकर इन्हें छुड़ा लाते हैं और फिर से उन्हें बीच रास्ते पर छोड़ दिया जाता है. इसलिए प्रशासन की योजना फेल हो जाती है, जब तक पशुपालक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक इन आवारा पशुओं पर लगाम नहीं लगा सकते. 1 हफ्ते पहले राम नगर चौराहे पर गायों की लड़ाई में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई थी, जिनका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है. रोड़ पर आवारा पशु लड़ रहे थे जैसे ही महिला का निकलना हुआ तो जानवरो ने टकर मार दी.
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:23 IST