नई दिल्ली:
राची जिले के सिल्ली सीट पर इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. आजसू नेता सुदेश महतो, जेएमएम के अमित महतो और जेएलकेएम के देवेंद्र महतो के बीच मुकाबला है. सुदेश महतो ने 29 दिसंबर 2009 को झारखंड के उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। तब राज्य के सीएम अर्जुन मुंडा थे। इस तरह सुदेश महतो का झारखंड की राजनीति में बड़ा नाम रहे हैं.
इस बार जेएमएम की ओर से अमित महतो चुनावी मैदान में हैं. अमित महतो सिल्ली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में अमित महतो ने सुदेश महतो को हराया था.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत वोट डाले गए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे. कुछ एग्जिट पोल ने जहां एनडीए की जीत का दावा किया है वहीं कुछ ने इंडिया गठबंधन की सरकार की वापसी के दावे किए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-:
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: सोरेन या फिर BJP, किसकी बन रही सरकार