Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 19:32 IST
C K Naidu Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए भरतपुर जिले के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है....और पढ़ें
भरतपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए भरतपुर जिले के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि चेतन का चयन उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. भरतपुर के चेतन अपना पहला मैच 23 से 26 जनवरी तक नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेलेंगे.
अंडर-19 एशिया कप में किया था शानदार प्रदर्शन
चेतन शर्मा ने अंडर-19 इंडिया की टीम से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ आरसीए द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें अंडर-23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी में राजस्थान टीम में जगह मिली है.
भरतपुर कार्यालय में पदाधिकारियों ने व्यक्त की खुशी
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में चेतन के चयन पर मिठाई बांटी गई और सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर खुशी व्यक्त की. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, वीनू सिंह, मंगल सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, अवदेश खटाना, जीतेन्द्र गुर्जर, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश शर्मा, पवन कैत्य, देवेंद्र सिंह कालू, रूपेन्द्र मोहन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बने चेतन
चेतन के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं नरेश खत्री, सूरज शर्मा, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम और पंकज गोयल ने भी खुशी जाहिर की. वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया और बड़ी संख्या में साथी खिलाड़ी व खेल प्रेमी भी इस खुशी में शामिल हुए. सभी ने चेतन के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की. चेतन शर्मा का यह चयन न केवल भरतपुर जिले बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है. उनका यह सफर युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 19:32 IST