Last Updated:January 19, 2025, 14:47 IST
इंस्टाग्राम यूजर फ्रांसिस (@francis_bourgeois43) रेलवे से जुड़े कंटेंट बनाते हैं. उन्हें 24 लाख लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के एक बेहद अकेले रेलवे स्टेशन और उसके पास बने एक होटल के बारे में बताया, जहां रुकना अपने आप में ही एक...और पढ़ें
लोग अक्सर जब दूसरे शहरों में घूमने जाते हैं तो इस फिराक में रहते हैं कि उनका होटल किसी ऐसी जगह पर हो जहां शांति हो, सुरक्षा हो और होटल से नजारा अच्छा हो. सोचिए अगर कोई होटल रेलवे स्टेशन के इतनी पास हो, कि ऐसा लगे कि वो रेलवे स्टेशन में ही बना है, तो क्या आप वहां रहना पसंद करेंगे? ब्रिटेन में एक होटल और रेस्टोरेंट की लोकेशन ऐसी ही है, जिसे देखने और यहां का अनुभव लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. ये होटल एक सुनसान और छोटे से रेलवे स्टेशन (Hotel connected railway station) से चिपका हुआ है, इतना पास है कि आपको लगेगा कि रेलवे स्टेशन पर ही बना है. इस स्टेशन से चंद इंच दूर ट्रेन की पटरियां हैं और इसके दोनों तरफ पटरियां बनी हैं, इस वजह से वो धड़धड़ाते हुए गुजरती हैं.
इंस्टाग्राम यूजर फ्रांसिस (@francis_bourgeois43) रेलवे से जुड़े कंटेंट बनाते हैं. उन्हें 24 लाख लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के एक बेहद अकेले रेलवे स्टेशन और उसके पास बने एक होटल के बारे में बताया, जहां रुकना अपने आप में ही एक अनोखा अनुभव है. वो इसलिए क्योंकि ये होटल एक पुराने सिग्नल बॉक्स के अंदर बना है. आपको बता दें कि सिग्नल बॉक्स वो कैबिन हुआ करते थे जो रेलवे स्टेशनों के बगल में आज भी कई जगहों पर होते हैं और उसके अंदर ट्रेन की पटरियां बदलने के लिए लिवर लगे होते हैं. उन्हें आगे-पीछे कर के ट्रैक बदला जाता है.
स्टेशन पर है होटल
वायरल वीडियो में फ्रांसिस भी कॉरर स्टेशन हाउस पहुंचते नजर आ रहे हैं. स्कॉटिश हाइलैंड पर ये होटल है जो कॉरर स्टेशन पर बना है. वो जब स्टेशन पर उतरते हैं तो सीधे सिग्नल बॉक्स की ओर जाते हैं. फिर वो अंदर जाते हैं तो उन्हें वहां से पटरी बिल्कुल नजदीक नजर आती है. जैसे ही पहली मंजिल पर चढ़ते हैं, उन्हें दोनों ओर से पटरियां दिखाई पड़ती हैं. रात के वक्त एक ट्रेन भी वहां से गुजरती है तो वो सिग्नल एडजस्ट करने की एक्टिंग करने लगते हैं. उसके बाद वो होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं जो काफी अच्छा रहता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 51 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा कि अगर उस जगह सिर्फ ट्रेन से पहुंचा जा सकता है तो उसके आसपास कारें कैसे खड़ी हैं. एक ने कहा कि उसे ये जगह बहुत पसंद आ रही है. एक ने कहा कि उसका पुराना घर भी पटरी के इतने पास था.
First Published :
January 19, 2025, 14:47 IST
सुनसान रेलवे स्टेशन पर बना होटल! पटरियों से है चंद इंच दूर