सैफ अली खान का हमलावर गिरफ्तार, जानिए हाउसकीपिंग वर्कर मोहम्मद आलियान कैसे पकड़ा गया

3 hours ago 2

Mohammad Aliyan attacked Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला हुआ तो पूरा देश चौंक गया. आनन-फानन में पुलिस की 35 टीमों को जांच में लगाया गया और कमान सौंपी गई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को. 15 जनवरी की रात 2.30 बजे हुए सैफ पर हमले के आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्‍स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपी ने ही सैफ अली खान पर हमला किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी यहां मजदूरों के बीच आकर रुका हुआ था. वह एक साल पहले यहीं पर काम करता था.

कौन है आरोपी

आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. पूछाताछ में उसने पहले पुलिस को अपना फर्जी नाम विजय दास बताया. आरोपी ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है. वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, यह चाकू सैफ अली खान के घर पर बच्चों के कमरे में मिला था. पुलिस ने चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगरप्रिंट के लिए भेजा है. 

नौ बजे पुलिस करेगी प्रेस कांफ्रेंस

Press briefing regarding Bandra battle lawsuit volition beryllium held connected 19/01/2025 astatine DCP portion IX bureau astatine 9 am: Mumbai Police https://t.co/HyE8wE5dYQ

— ANI (@ANI) January 18, 2025

ऐसे घुसा था सैफ के घर

Latest and Breaking News connected  NDTV

फिर छत्तीसगढ़ में कौन पकड़ा गया

शानिवार शाम को एक खबर आई कि पुलिस ने सैफ पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि वह आरोपी है या नहीं.दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब आरोपी के पकड़े जाने से साफ हो गया है कि कैलाश आरोपी नहीं है.

इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया. लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है.

करीना कपूर ने क्या बताया

पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला है, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article