Last Updated:January 19, 2025, 08:57 IST
Scorpio Rashifal : नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप कोई दूसरी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. आप अपनी पुरानी नौकरी की समस्याओं से परेशान होकर यह फैसला ले सकते हैं.
Scorpio Rashifal 19 January 2025(गया) : आज 19 जनवरी है और आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि में संचरण कर रहे हैं. आज के दिन कई तरह के शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है. चंद्रमा के कन्या राशि में होने के कारण कुछ राशि वालों को नई नौकरी के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. बात वृश्चिक राशि कि करें तो गया के मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप कोई दूसरी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. आप अपनी पुरानी नौकरी की समस्याओं से परेशान होकर यह फैसला ले सकते हैं.
दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और किसी घनिष्ट मित्र या मेहमान का आगमन सम्भावित है. इससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. लोगों के बीच आपसी समर्पण और स्नेह बढ़ेगा. मित्रों और परिवार के साथ अच्छे समय का आनंद उठाया जा सकेगा. परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर समझदारी बनी रहेगी. आप कई तरह के कामों में दिलचस्पी लेंगे लेकिन कोई भी काम शुरू करने से पहले, उसके अच्छे और बुरे नतीजों के बारे में सोचें. थोड़ा सा ध्यान रखने से बहुत कुछ आपके हक में हो सकता है.
योजना बनाकर चलेंगे तो फायदे में रहेंगे. सोच-समझकर फैसला लेना ज़रूरी है. इससे आपको आगे चलकर परेशानी नहीं होगी. आज आपकी कम्यूनिकेशन की क्षमता से दूसरो को प्रभावित करेंगे. आज दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं बस अपने खर्चों पर थोड़ी नजर रखें. अगर किसी प्रकार की उलझन मन में चल रही है तो आज अपने दोस्त से शेयर करेंगे. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है. आज आपके सामने कई तरह के काम होंगे हर काम चतुराई से करें.
आज का दिन आपके लिए उलझनों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. बिजनेस में आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा होगा, जो आपको खुशी देगा. आप किसी नए वाहन की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले. दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं.
First Published :
January 19, 2025, 08:57 IST