छपरा: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला का आगाज हो चुका है. ऐसे में लोगों की भारी भीड़ मेला देखने के लिए सोनपुर पहुंच रही है. सोनपुर आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने गाड़ियों की अतिरिक्त व्यवस्था की है. सामान्य रूप से रेलगाड़ी से आवाजाही करने के कारण छपरा स्टेशन पर काफी भीड़ जमा होती है.
सोनपुर तक आसानी से यात्रा
ऐसे में वाराणसी मंडल के पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 05267/05268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी का संचालन 15 नवम्बर, 2024 को एक फेरे के लिये किया जाएगा. जिस ट्रेन के माध्यम से यात्री सोनपुर तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी
यात्रियों के सुविधा के लिए 05267 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर से 00.15 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 00.27 बजे, नयागांव से 00.35 बजे, सीतलपुर से 00.44 बजे, दिघवारा से 01.10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 01.16 बजे, अवतारनगर से 01.22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01.28 बजे, बड़ा गोपाल से 01.35 बजे, डुमरी जुआरा से 01.41 बजे, गोल्डेनगंज से 02.00 बजे तथा छपरा कचहरी से 02.22 बजे छूटकर छपरा 02.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी के लिए गाड़ी
वही वापसी यात्रा में 05268 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 15 नवम्बर, 2024 को छपरा से 03.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03.55 बजे, गोल्डेनगंज से 05.00 बजे, डुमरी जुआरा से 05.06 बजे, बड़ा गोपाल से 05.37 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05.42 बजे, अवतारनगर से 05.47 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05.52 बजे, दिघवारा से 06.00 बजे, सीतलपुर से 06.07 बजे, नयागांव से 06.19 बजे तथा परमानन्दपुर से 06.28 बजे छूटकर कर सोनपुर से 06.38 बजे पहुंचेगी.
मेला के चलेगी विशेष गाड़ी
वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह गाड़ी मेमू रेक से चलायी जाएगी. जिसके माध्यम से यात्री आसानी से सोनपुर मेला जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला के लिए ही विशेष गाड़ी चलाया जा रहा है. बताया कि सोनपुर मेला को लेकर छपरा जंक्शन पर मेला जाने वाले यात्रियों का अधिक भीड़ होने लगता है. जिसको देखते हुए विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है.
Tags: Chapra news, Indian Railway news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:18 IST