Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 10:54 IST
Annaprashan Hindu Ritual: अन्नप्राशन हिंदू संस्कारों में से एक है. इसमें छह महीने के बच्चे को पहली बार खाना खिलाया जाता है. आंगनवाड़ी में भी चार मंगलवारों में से एक मंगलवार को छह महीने के बच्चों का अन्नप्राशन क...और पढ़ें
बोटाद: नवजात बच्चे को डॉक्टर केवल स्तनपान (Feeding The Beast) कराने की ही सलाह देते हैं क्योंकि नवजात के लिए मां का दूध सभी प्रकार के पोषण की जरूरत को पूरा करता है. इसलिए मां द्वारा बच्चे को छह महीने तक स्तनपान कराया जाता है. जब बच्चा छह महीने का हो जाता है, तो डॉक्टर उसे ऊपर का आहार देने की सलाह देते हैं. बच्चे को ऊपर का आहार देने की शुरुआत को अन्नप्राशन विधि कहा जाता है.
आंगनवाड़ी में कैसे होता है अन्नप्राशन?
देश के हर गांव में आंगनवाड़ी कार्यरत हैं. जहां छोटे बच्चों को ज्ञान के साथ खेल-खेल में सिखाया जाता है. साथ ही आंगनवाड़ी में ही बच्चों का अन्नप्राशन भी किया जाता है. यहां छोटे बच्चों को पोषणयुक्त आहार दिया जाता है. अन्नप्राशन विधि का हिंदू शास्त्रों में भी उल्लेख है. अन्नप्राशन संस्कार सोलह संस्कारों में से एक है. जिसमें बच्चों को छह महीने बाद पका हुआ चावल खिलाया जाता है. आंगनवाड़ी में होने वाली अन्नप्राशन विधि में 6 से 9 महीने के बच्चों और 9 से 36 महीने के कम वजन वाले बच्चों को अन्नप्राशन शुरू करने के लिए बालभोग दिया जाता है.
लोकल 18 से बात करते हुए बोटाद के गढ़ड़ा के ICDS कार्यालय के PSE इंस्पेक्टर विपुलभाई डाभी ने बताया, “आंगनवाड़ी में महीने के 4 मंगलवारों की विशेष रूप से मनाया जाता है. जिसमें पहला मंगलवार सुपोषण, दूसरा मंगलवार बालतुला, तीसरा मंगलवार अन्नप्राशन और चौथा मंगलवार पूर्ण, इस तरह से अलग-अलग रूप में मनाया जाता है. तीसरे मंगलवार को बच्चों का अन्नप्राशन किया जाता है.
ताकतवर बनने के लिए पीएं भैंस का दूध, लेकिन संभलकर और ये लोग तो बिल्कुल न करें सेवन!
जन्म के छह महीने बाद बच्चे को ऊपर का आहार देना शुरू किया जाता है, जिसे अन्नप्राशन कहा जाता है. अन्नप्राशन के माध्यम से ऊपर के आहार का महत्व समझाया जाता है. इसलिए तीसरे मंगलवार को आंगनवाड़ी द्वारा छह महीने पूरे कर चुके बच्चे और उसकी मां को बुलाया जाता है. आंगनवाड़ी में उन्हें ऊपर के आहार का महत्व समझाया जाता है. अब, आपको बच्चे को ऊपर के आहार में गाढ़ा तरल, दलिया, फलों का पेस्ट खिलाना शुरू करना चाहिए, जिससे बच्चे को पोषण मिलेगा.”
First Published :
January 24, 2025, 10:54 IST