Last Updated:February 03, 2025, 07:06 IST
ISROs 100th Mission: इसरो के 100वें मिशन में तकनीकी खराबी आई, एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह की कक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया रुकी। सौर पैनल तैनात हुए, पर थ्रस्टर्स फायर नहीं हो सके। वैकल्पिक रणनीतियों पर काम जारी।
नई दिल्ली. इसरो की तरफ से सोमवार तड़के एक बुरी खबर आई. इसरो के 100वें मिशन में तकनीकी खराबी आने की बात सामने आ रही है. 29 जनवरी को इसरो ने एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह मिशन को लॉन्च किया था. इस सेटेलाइट को जीएसएलवी-एफ15 के जरिए लॉन्च किया गया था. इसरो की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में अब यह जानकारी दी गई है कि सेटेलाइअ में तकनीकी खराबी के कारण उसकी कक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया रुक गई है.
इसरो ने कहा कि लॉन्च के बाद सेटेलाइट में लगे सौर पैनल को सफलतापूर्वक तैनात किया गया था. बिजली उत्पादन नाममात्र है. ग्राउंड स्टेशन के साथ कम्यूनिकेशन सिस्टम स्थापित हो गया है लेकिन सेटेलाइट कक्षा को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. क्योंकि ऐसा करने के लिए थ्रस्टर्स को फायर करने के लिए ऑक्सीडाइज़र को प्रवेश करने वाले वाल्व नहीं खुले थे.”
इसरो के सूत्रों का कहना है कि सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने के बाद “फायर करने में विफल” रहा. इसरो ने कहा, “सेटेलाइट सिस्टम एक दम हेल्दी है और वो मौजूदा वक्त में अण्डाकार कक्षा में है. अण्डाकार कक्षा में नेविगेशन के लिए उपग्रह का उपयोग करने के लिए वैकल्पिक मिशन रणनीतियों पर काम किया जा रहा है.”
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 03, 2025, 07:06 IST