श्रीलंका के दौरे पर पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने पहले मुकाबले में जहां अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया था तो वहीं सुनील गावस्कर और यूनिस खान को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया था। वहीं अब सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में स्टीव स्मिथ ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की जिसमें वह अब ऑस्ट्रेलिया के बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने इस मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का काम किया है।
स्मिथ ने अब तक पकड़े टेस्ट में 197 कैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ अब गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं। स्मिथ ने गॉल के स्टेडियम में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में कुल 2 कैच पकड़े जिसमें उन्होंने प्रभात जयसूर्या का कैच लपकने के साथ रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। अब स्मिथ के नाम 116 टेस्ट में 197 कैच दर्ज हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है जिन्होंने 168 टेस्ट मुकाबलों में 196 कैच पकड़े थे। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्मिथ शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए थे, जिसके बाद दूसरे मुकाबले में एकबार फिर से वह बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
श्रीलंका की तरफ से दिखा खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन
गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 229 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए थे। श्रीलंका की पहली पारी में दिनेश चांदिमल ने 74 रनों की पारी खेली तो वहीं कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में अब तक नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा मैथ्यू कुहनेमैन ने 2 जबकि ट्रेविस हेड ने भी एक विकेट हासिल किया है।
ये भी पढ़ें
नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले नॉन एशियन बॉलर बने
IND vs ENG: जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल