Last Updated:January 23, 2025, 12:11 IST
Monali Thakur Hospitalized: सिंगर मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार शाम परफॉर्म कर रही थीं. इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गईं. सिंगर दिनहाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
नई दिल्ली. ‘जरा जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखे झूठे मूठे’, ‘कुबूल कर ले’ जैसे कई हिट गाने गा चुकीं बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत अचानक से एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी. सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबहिक, सिंगर मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार शाम परफॉर्म कर रही थीं. इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गईं. सिंगर को परफॉर्मेंस के बीच में गाना गाते हुए रुक गईं और उन्होंने फैंस से कहा कि वो आज ठीक महसूस नहीं कर रही है. सिंगर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है सिंगर का वो वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में मोनाली अपनी ऑडियंस से माफी मांग रही हैं और कहती हैं कि वह बीमार हो गई हैं और अपनी परफॉर्मेंस को आगे नहीं कर पाएंगी. मोनाली कहती हैं, ‘मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मैं आज बहुत बीमार हूं. शो रद्द होने की कगार पर है.’
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है सिंगर का इलाज
जानकारी के मुताबिक, उन्हें यहीं से दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक, उप-जिला अस्पताल से उन्हें कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं हो सका कि आखिर गाते-गाते सिंगर को ऐसा क्या हो गया था.
केके की लाइव शो के दौरान हो गई थी मौत
आपको बता दें सिंगर केके का निधन भी कोलकाता के एक लाइव शो के दौरान हो गई थी. उन्हें जब अस्पताल लेकर जाया गया, तब तक काफी देर हो गई थी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 12:11 IST
स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं सिंगर मोनाली ठाकुर, अचानक सांस लेने में हुई तकलीफ