Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 07:50 IST
Hathras Double Murder: हाथरस में रिश्ते के भतीजे ने धारदार हथियार से परिवार के चार लोगों का गला रेत दिया. इस घटना में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हाथरस में भतीजे ने चार लोगों का गला रेता
- दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत
- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं
हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते के भतीजे ने धारदार हथियार से परिवार के चार लोगों का गला रेत दिया. इस जघन्य वारदात में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति को गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी चिरंजीव नाथ भी घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुटी है. पूरी घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी की है. पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ ने बताया कि यहां के रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं. छोटे लाल गौतम पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं. इनके रिश्ते का एक चचेरा भतीजा 22 जनवरी को अपने एक दोस्त के साथ इनके घर आया था. खाना खाने के बाद परिवार सो गया. आधी रात को भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इनकी दो बेटियों की हत्या कर दी. छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी पर भी हमला कर घायल कर दिया.
पति-पत्नी गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटेलाल गौतम की पत्नी ने बताया कि रिश्ते में भतीजा लगने वाला विकास ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. दोनों पति पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
दो बेटियों की हत्या
बताया जा रहा है कि रात को प्रोफेसर छोटेलाल अपनी पत्नी वीरांगना और दो बेटी श्रृष्टि उम्र 12 वर्ष और दूसरी बेटी विधि उम्र 6 वर्ष के साथ घर पर सो रहे थे. तभी उनका रिश्ते का भतीजा विकास किसी अन्य साथी के साथ घर पर पहुंच गया और आधी रात को सोते समय पूरे परिवार का धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिसमें मौके पर दो मासूम बच्ची श्रृष्टि और विधि की मौत हो गई. वहीं घायल हालत में छोटे लाल और उनकी पत्नी वीरांगना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर घायल हालत में दंपति को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
Location :
Hathras,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 07:50 IST
हाथरस में डबल मर्डर: भतीजे ने चार लोगों का रेता गला, दो मासूम बच्चियों की मौत