Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 10:44 IST
रितेश पांडे और प्रीति मौर्या का नया रोमांटिक गाना "लाजे लागता" ने रिलीज होते ही धूम मचा दिया है. ठंड के मौसम में माहौल को गर्म करने वाला यह गाना जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इस...और पढ़ें
पटना:- भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते और बिलियन स्टार रितेश पांडेय का मस्ती वाला मूड देख पत्नी के रूप में प्रीति मौर्या परेशान हो गई. प्रीति ने रितेश पांडे से कहा, “द जनी घाव राजा, सब दिन के ताव तोहरा आजे जागता. पलंग जब जब बाजे सइयां, लाज लागता…”. पति-पत्नी के बीच मस्ती भरा नोंकझोंक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल रितेश पांडे और प्रीति मौर्या का नया रोमांटिक गाना “लाजे लागता” ने रिलीज होते ही धूम मचा दिया है. ठंड के मौसम में माहौल को गर्म करने वाला यह गाना जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गाने में रितेश पांडेय का प्यार भरा अंदाज और उनकी आवाज का जादू हर किसी के दिल को छू रहा है. इस गाने के गीतकार आर.आर. पंकज और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं.
मस्ती के मूड में रितेश, पत्नी हुई परेशान
इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. इससे पहले उनके गाने “डालान पे चालान” ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. अब “लाजे लागता” में उनके रोमांटिक अंदाज को देखकर उनके फैंस झूम उठे. गाने के म्यूजिक भी लोगों के जुबान पर चढ़ने वाले हैं. गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि “लाजे लागता” मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने में प्यार और रिश्तों की जो मिठास है, वह हर किसी को अपनी ओर खींचेगी. फैंस से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित हूं. मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ नया और खास दूं और ‘लाजे लागता’ उसी दिशा में एक प्रयास है.
तेजी से वायरल हो रहा है यह गाना
गाने के वीडियो को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है. इसका निर्देशन नितेश सिंह ने किया है. इस गाने में रितेश पांडेय के साथ प्रीति मौर्या की केमेस्ट्री शानदार नज़र आ रही है. वीडियो में रितेश अपनी पत्नी से रोमांस करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं और उनकी पत्नी यानी प्रीति मौर्या उनके ओवरलोडेड रोमांस से परेशान दिख रही हैं. इस गाने को 16 घंटे में करीब डेढ़ लाख व्यूज मिले हैं. इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें:- चोरों का गजब तिगड़म! पहले तो बक्सा तोड़ लाखों रुपए किए चोरी, फिर अंदर रखी ऐसी चीज, देखकर लोग रह गए हैरान
हर उम्र के लोगों को आ रही है पसंद
“लाजे लागता” एक ऐसा गाना है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं. गाने में प्यार और शरारत भरे पलों को खूबसूरती से दिखाया गया है. रितेश पांडेय के रोमांटिक एक्सप्रेशन और गाने के बोल ने इसे और भी खास बना दिया है. म्यूजिक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
First Published :
January 23, 2025, 10:44 IST
"पलंग जब-जब बाजे, लाज लागता.." रोमांस के मूड में रितेश पांडे, पत्नी परेशान