Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 10:39 IST
किसान धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि वह बचपन से ही मिश्रित खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें कभी नुकसान नहीं हुआ बल्कि सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से अधिक मुनाफा हुआ है.
मेथी की कटिंग करते किसान
फर्रुखाबाद: अगर आपके पास कम जमीन है और आप ऐसी खेती करना चाहते हैं जो एक बार लगाने पर छह से आठ महीने तक उत्पादन दे सके, तो आज हम आपको बताएंगे कि बैगन की खेती से कैसे तगड़ी कमाई हो सकती है. इस विधि से खेती करने से किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा हो रहा है. प्रति बीघा मात्र पांच हजार रुपए की लागत आती है और इससे लाखों रुपए तक की कमाई हो सकती है.
कमालगंज के शेखपुर गांव के किसान धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि वह बचपन से ही मिश्रित खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें कभी नुकसान नहीं हुआ बल्कि सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से अधिक मुनाफा हुआ है. वह बताते हैं कि प्रति बीघा चार से पांच हजार रुपए की लागत आती है और एक बार फसल तैयार होने के बाद पहले सब्जियों की बिक्री होती है, फिर धनिया की फसल से अतिरिक्त आय होती है.
हरी सब्जियों की बाजार में भारी मांग
किसान धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मिश्रित खेती से उन्हें एक बीघा में पचास से साठ हजार रुपए का मुनाफा होता है. धनिया की फसल उगाने में दो से पांच हजार रुपए की लागत आती है, लेकिन एक बार फसल तैयार होने के बाद मंडी में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. खासतौर पर बैगन की फसल मंडी में हाथों-हाथ बिक जाती है.
मिश्रित खेती का तरीका
किसान अपने खेतों में पहले धनिया की बुआई करते हैं, फिर उसमें शलजम और चुकंदर के बीज बो देते हैं. धनिया की फसल के साथ-साथ अन्य फसलें भी तैयार होने लगती हैं, जिससे एक ही समय में विभिन्न फसलों से हजारों रुपए की कमाई होती है.
खेती का तरीका
सबसे पहले खेत को समतल करके क्यारियां बनाई जाती हैं. फिर प्रति एक मीटर में दो बैगन के पौधे लगाए जाते हैं और समय-समय पर सिंचाई की जाती है. जब पौधे बड़े हो जाते हैं, तो इनसे बैगन निकालकर मंडी में बेचे जाते हैं. फसल निकलने के बाद बचे हुए पौधों को हरी खाद के रूप में खेत में उपयोग कर लिया जाता है. मिश्रित खेती के इस तरीके से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं.
Location :
Farrukhabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 10:39 IST
बंजर जमीन पर उगा लें ये फसलें, 30 दिनों बाद शुरू हो जाएगी कमाई