Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 07:10 IST
Shimla Road Accident: शिमला में चौपाल-झीना मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है. मृतकों की पहचान रामकृष्ण शर्मा और सुरजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- शिमला में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 घायल.
- चौपाल-झीना मार्ग पर ऑल्टो कार खाई में गिरी.
- मृतकों की पहचान रामकृष्ण शर्मा और सुरजीत सिंह के रूप में हुई.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है. शिमला जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है. यह घटना चौपाल उपमंडल के चौपाल-झीना सड़क मार्ग पर चंबी के पास हुई, जहां एक आल्टो कार (HP08A-4595) दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रामकृष्ण शर्मा (पुत्र केवल राम) और सुरजीत सिंह कलसाईक (पुत्र चसा राम) के रूप में हुई है. दोनों शिमला जिले की चौपाल तहसील के बदलावग (चिऊना) गांव के रहने वाले थे. रामकृष्ण शर्मा चंबी में किराना दुकान चलाते थे.
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों चंबी से बदलावग की ओर जा रहे थे. चंबी के पास ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल सड़क दुर्घटना के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस ने मौके जांच पड़ताल की है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 07:10 IST