/
/
/
हिमाचल प्रदेशः हाईवे से उड़ती हुई आई कार रिटायर DSP के घर की छत्त पर गिरी, आधी रात को धमाके से मचा हड़कंप, 4 युवक घायल
मंडी. हॉलीवुड मूवी फास्ट एंड फ्यूरियस काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में कारों की रेस से जुड़े सीन्स को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब जब कभी भी हादसे होते हैं तो इन हादसों को फिल्म से जोड़ा जाता है. कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पेश आया है. यहां पर मंडी शहर से पांच किमी दूर एक कार हाईवे से उड़ती हुई एक घर की छत्त पर जा गिरी. हादसे में चार युवक घायल हुए हैं. फिलहाल, घटना के कारणो का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, मंडी शहर से पांच किमी दूर विंद्राबणी के पास यह घटना पेश आई है. मंगलवार रात करीब 1:30 बजे एक आई20 कार मलोरी टनल के चंडीगढ़ मनाली फोरलेन से उछलकर रिटायर डीएसपी ब्रह्म दास के घर की छत पर जा गिरी. छत पर गिरने के बाद यह कार आंगन में आ गिरी. कार में 4 युवक सवार थे और यह कार विन्द्रावनी के पास फोललेन टनल से मनाली की तरफ जा रही थी और सीधे घर पर गिर गई.
मंडी में घर की छत्त पर गिरने के बाद आंगन में आ गिरी कार.
आधी रात को धमाके की आवाज सुनते ही रिटायर डीएसपी और रिटायर डॉक्टर सरोज आर्य बाहर निकले. इन्होंने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बुलाया. इस बीच सामने फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी आवाज सुनते ही घटना स्थल पर पहुंचे और तुरंत घायलों को मंडी जोनल अस्पताल भेजा गया. हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.
स्कूटी को भी मारी टक्कर
उधर, कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी स्कूटी भी चकनाचूर हो गई. घटना के बाद मंडी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी. उधर, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर डॉक्टर सरोज आर्य ने घायलों के प्राथमिक उपचार भी किया. उधर, घायलों के परिवारवालों को पुलिस की तरफ से सूचित किया गया है.
Tags: Car accident, Chandigarh Manali National Highway
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:52 IST