Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:39 IST
Himachal Road Accidents: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। सोलन, शिमला और चंबा जिलों में ये हादसे हुए। सोलन में बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई.
![हिमाचल में बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, 34 साल के युवक की मौत, 3 घायल हिमाचल में बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, 34 साल के युवक की मौत, 3 घायल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HIMACHAL-CAR-ACCIDENT6-2025-02-4eef754244a66ab47440bbd9c77e2c5f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हादसा.
हाइलाइट्स
- सोलन में बारात से लौट रही कार खाई में गिरी।
- हादसे में 34 साल के युवक की मौत, 3 घायल।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हादसा का दिन रहा है. यहां पर तीन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. शिमला, चंबा और सिरमौर जिले में यह हादसे पेश आए. एक हादसे में बारात से लौट रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस मामले की चांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के कुठाड़ गांव से सिरमौर के पच्छाद में यह बारात गई थी. इस दौरान कथाड़ पंचायत के शेर बड़ोल गांव में शादी के बाद बारात लौट रही थी तो काफिले में शामिल एक कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
यह कार शेर बड़ोल गांव के पास बढ़ेंजी गांव में गहरी खाई में गिर गई और इस दुर्घटना में योगेश (34) निवासी कुठाड़ की मौत हो गई. उधर, ड्राइवर समीर कुमार (34) निवासी कुठाड़ गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि पुष्पेंद्र और भगत राम, दोनों निवासी कुठाड़, को मामूली चोटें आई हैं.
सिरमौर पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची थी और घायलोंको अस्पताल पहुंचाया गया है. थाना से मिली सूचना में कहा गया है कि घटना में योगेश कुमार की मृत्यु हो गई है और गाड़ी चला रहे समीर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे पीजीआई रेफर किया गया है. दो अन्य मामूली घायल हैं.
उधर, शिमला के चौपाल में बीती रात को हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही चंबा जिले के चुराह उपमंडल जसौरगढ-दियोला मार्ग पर कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:39 IST