सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित फतेहपुर शहर को हेरिटेज शहर के रूप में जाना जाता है. यहां की ऐतिहासिक हवेलियां पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. हेरिटेज शहर में अब तालछापर के कृष्ण मृग अभयारण्य की तरह पर्यटन के क्षेत्र में एक और बड़ी पहचान मिलने वाली है. वन विभाग ने फतेहपुर बीड़ को डवलप कराने के लिए बड़े स्तर पर प्लानिंग शुरू कर दी है.
वन विभाग की इस योजना के अनुसार फतेहपुर बीड़ में चिंकारा के साथ तालछापर अभयारण्य में पल रहे काले हिरण का कुनबा भी बढ़ाया जाएगा. फिलहाल वन विभाग के अनुसार फतेहपुर बीड़ में चिंकारा हिरण के साथ दर्जनों वन्यजीवों की प्रजातियां निवास कर रही हैं. विभाग ने बीड़ को संरक्षित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद अब काले हिरणों को पालने की तैयार शुरू की गई है. इसके लिए एक एनजीओ के साथ अनुबंध कर पांच साल का मैनेजमेंट प्लान तैयार करवाया जा रहा है. इसमें हिरणों के साथ बीड़ में पाए जाने वाली सभी तरह के वन्यजीवों की प्रजातियों के विकास का फार्मूला तैयार कराया जा रहा है.
काले हिरण को अभयारण्य में लाने तैयारी
सीकर डीएफओ रामवतार दूधवाल ने बताया कि फतेहपुर बीड़ संरक्षित एरिया घोषित होने के बाद अब इसे अभयारण्य की तर्ज पर डवलप करने की तैयारी शुरू की गई है. इसके लिए वन विभाग एनजीओ के साथ मिलकर बीड़ के विकास के लिए पांच साल का मैनेजमेंट प्लान तैयार करवा रहा है. इसके तहत बीड़ में तालछापर अभयारण्य से काले हिरण लाकर भी छोड़ने की भी तैयारी की जा रही है.
इस समय विकसित हो जाएगा बीड़ क्षेत्र
वन विभाग का मैनेजमेंट प्लान पांच साल में पूरा होगा. इसके तहत तालछापर अभयारण्य में निवास कर रहे काले हिरणों को फतेहपुर बीड़ में लाकर छोड़ा जाएगा. बीड़ में वन्य जीवों के लिए कई जगह पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. हिरणों के कुनबे के विकास के लिए विभिन्न तरह की घास उगाई जाएगी. बीड़ के बीचों-बीच से गुजर रहे हाइवे को पार कर दोनों तरफ वन्य जीवों का आवागमन रखने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.
तीन हजार हेक्टेयर में फैला हुआ बीड़
वन विभाग के अनुसार फतेहपुर बीड़का वन क्षेत्र 3 हजार हेक्टेयर के करीब है. इसमें वन्यजीवों की एक दर्जन से ज्यादा प्रजातियां निवास कर रही हैं. वन विभाग की गणना रिपोर्ट के अनुसार बीड़ में फिलहाल 1500 के करीब चिंकारा हिरण, ब्लैक बग, बड़ी संख्या में मोर, नीलगाय, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, काला तीतर, खरगोश, गीदड़ व झाऊ चूहा सहित विभिन्न प्रजाति के वन्य जीव निवास कर रहे हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:29 IST