Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 12:00 IST
Agri Tips For Kaddu Ki Kheti: यूपी का एक गोंडा का किसान ऐसी सब्जी की खेती कर रहा है कि ताबड़तोड़ कमाई हो रही है. 1 पेड़ पर 25 किलो सब्जी उगती है.
कद्दू (ज़ुकीनी) की खेती.
हाइलाइट्स
- गोंडा के किसान प्रवीण सिंह कद्दू की खेती कर रहे हैं.
- एक पेड़ पर 25 किलो कद्दू उगता है.
- कद्दू की खेती से सालाना लाखों की कमाई होती है.
Agri Tips For Kaddu Ki Kheti: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक किसान कर रहे हैं कद्दू (जुकीनी) की खेती. उन्होंने बताया कि इसमें दो प्रकार के कद्दू होते हैं. एक लंबा कद्दू होता है और एक गोल कद्दू होता है. इसकी मार्केट में काफी अच्छी डिमांड रहती है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान प्रवीण सिंह बताते हैं कि वह पिछले कई वर्ष से खेती किसानी कर रहे हैं और वह इस समय कद्दू की खेती कर सालाना लाखों कमा रहे हैं.
प्रवीण सिंह बताते हैं कि वो बास्केटबॉल के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कप्तान रहे और उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे थे. फिर कुछ कारणवश स्पोर्ट्स को छोड़कर खेती किसानी करने लगे. उन्होंने बताया कि खेती में कुछ हटके करने का शौक था. ऐसे में उन्होंने कद्दू की खेती शुरू की, जिससे उनके साथ-साथ कई लोगों को फायदा हो रहा है.
कद्दू की कर रहे हैं खेती
प्रवीण सिंह बताते हैं कि कद्दू जो ज़ुकिनी पराजित का कद्दू होता है. इस प्रजाति में कद्दू का आकार लंबा होता है. और वहीं बगल में गोल कद्दू लगा है जिसको छप्पन कद्दू के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि इन दोनों वैरायटी के कद्दू की डिमांड मार्केट में अधिक रहती है.
इसे भी पढ़ें – गाय-भैंस के साथ न करें ऐसी लापरवाही…भंयकर रोग ले लेगा जान! पूरे शरीर पर हो जाएंगे बड़े-बड़े छाले
कब लगाया जाता है कद्दू का पौधा
प्रवीण सिंह बताते हैं कि अगस्त से सितंबर माह के बीच में इसकी नर्सरी डाली जाती है. उसके बाद अक्टूबर माह में मन में इसकी रोपाई की जाती है. इस कद्दू के वैरायटी में 40 से 50 दिन में फूल आना शुरू हो जाता है और 50 से 60 दिन में फल आ जाता है.
एक कद्दू के पेड़ में लगभग 20 से 25 किलो कद्दू निकल जाता है.
Location :
Gonda,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 12:00 IST
1 पेड़ पर उगती है 25 किलो सब्जी...किसान में लगाया तगड़ा जुगाड़, हो गया मालामाल