Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 14:17 IST
Jamui New Traffic Route Plan: 7 फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से नया ट्रैफिक रूट मैप जारी किया गया है. जिले में पांच अलग-अलग स्थानों...और पढ़ें
इस रूट पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन
हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 7 फरवरी को जमुई में होगी.
- जमुई में 7 फरवरी को नए ट्रैफिक रूट मैप लागू होंगे.
- सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा.
जमुई. अगर आप बिहार या उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा आपको पश्चिम बंगाल और झारखंड की यात्रा करनी है. अथवा आप पश्चिम बंगाल या झारखंड के रहने वाले तथा आपको बिहार और उत्तर प्रदेश की यात्रा करनी है, तो आप सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा ना हो कि यात्रा के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ जाए. दरअसल, बिहार के इस जिले में सात फरवरी को वाहनों का परिचालन नहीं किया जाएगा.
ऐसे में अगर आप घर से यात्रा के लिए निकले हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपको बीच रास्ते से अपना मार्ग बदलना पड़ सकता है. दरअसल, बिहार के जमुई जिले में 7 फरवरी को पूरे ट्रैफिक प्लान को नए सिरे से व्यवस्थित किया गया है और प्रशासन के द्वारा एक नया ट्रैफिक मैप जारी किया गया है.
7 फरवरी को सीएम आएंगे जमुई
दरअसल, 7 फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से नया ट्रैफिक रूट मैप जारी किया गया है. जिले में पांच अलग-अलग स्थानों पर नो-एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, 7 फरवरी की सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक इन प्वाइंट्स पर किसी भी भारी वाहन का संचालन नहीं होगा.
इन स्थानों पर बनाया गया है नो एंट्री प्वाइंट
प्रगति यात्रा को लेकर जमुई जिला प्रशासन केद्वारा सदर थाना के इंदपै, खरगौड़, कटौना तथा मलयपुर थाना के पावर ग्रिड स्टेशन और यातायात थाना के सामने नो-एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं. इस दौरान सोनपै से लेकर कचहरी चौक होते हुए रजिस्ट्री मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. झाझा बस स्टैंड से कचहरी चौक होते हुए रजिस्ट्री मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. अतिथि और अन्य बड़े वाहन कचहरी चौक और रजिस्ट्री मोड़ की ओर नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा, महाराजगंज रोड से कचहरी चौक तक सभी प्रकार के टोटो और टेंपो का परिचालन बंद रहेगा. ट्रैफिक डायवर्जन के तहत झाझा बस स्टैंड से सिरचंद नवादा होते हुए हांसडीह और लखीसराय रोड के रास्ते वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
इन मार्ग पर यात्रा को किया जाएगा व्यवस्थित
इसके साथ ही रजिस्ट्री मोड़ से केकेएम कॉलेज होते हुए झाझा बस स्टैंड और मलयपुर रोड की ओर सभी वाहन भेजे जाएंगे. वहीं, सतगामा से हांसडीह होकर बड़े वाहन, जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें लखीसराय रोड से भेजा जाएगा. इसके अलावा, हांसडीह से होकर सतगामा के रास्ते मलयपुर रोड पर वाहनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे 7 फरवरी को यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान की जानकारी ले लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
First Published :
February 06, 2025, 14:17 IST