Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 14:14 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में एक दूल्हे ने शादी के दिन ही अपने दुल्हनिया को ऐसा तोहफा दिया जिसे वह ताउम्र याद रखेगी. सामान्य परिवार का यह दूल्हा लाखों रुपये खर्च करके अपनी दुल्हनिया को उड़ाकर अपने गांव लाया तो ...और पढ़ें
झुंझुनूं. दिल में हसरतें हों और उनको पूरा करने का जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है. खासकर ऐसे समय में जब नई नवेली दुल्हन को कोई अनोखा सरप्राइज देना हो तो फिर इंसान कुछ भी कर गुजरता है. कुछ ऐसा ही किया है मंड्रेला कस्बे के वसीम खान ने. वसीम शादी के पाक मौके पर अपनी दुल्हनिया को ऐसा तोहफा देना चाहता था कि उसे वह उम्रभर याद रखे. बस इसी ख्वाहिश के साथ वसीम अपनी दुल्हन को अपने ससुराल से उड़ाकर उसकी ससुराल लाया.
झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां सामान्य परिवार का एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में विदा कराकर अपने घर लाया. यह शादी ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. कस्बे के राजगढ़-झुंझुनूं रोड पर स्थित अब्दुल अजीज खान के पुत्र वसीम खान की शादी मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के करणपुरा गांव निवासी नगमा बानो से हुई. शादी को खास बनाने के लिए वसीम खान हेलिकॉप्टर से बारात लेकर ससुराल पहुंचा. वहां हेलिकॉप्टर के उतरते ही उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग हेलीपेड पर उमड़ पड़े.
आसमान से फूल बरसाए गए
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से मंड्रेला पहुंचे. इस दौरान हेलीकॉप्टर ने कस्बे के चारों ओर चक्कर लगाए और आसमान से फूलों की वर्षा की गई. इससे माहौल बेहद खुशनुमा हो गया. हेलिकॉप्टर की आवाज सुनकर कस्बे के लोग छतों और सड़कों पर जमा हो गए. महिलाओं और बच्चों में हेलिकॉप्टर को देखने का खासा उत्साह रहा. मंड्रेला कस्बे में शादी में पहली बार हेलीकॉप्टर आने से लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिली.
शादी पूरे गांव के लिए यादगार लम्हा बन गई
मंड्रेला में हेलिकॉप्टर जैसे ही हेलीपेड पर उतरा तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हेलीपेड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो. हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने और उसमें दुल्हन को विदा करवाकर लाने की चर्चा पूरे कस्बे में बनी हुई है. इलाके में यह शादी सोशल मीडिया में भी खूब छाई हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक यह शादी पूरे गांव के लिए यादगार लम्हा बन गई.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 14:14 IST