Last Updated:January 11, 2025, 20:00 IST
अमेरिका का लॉस एंजेलिस अपने इतिहास के सबसे भीषण आपदा से जूझ रहा है. यहां जंगलों में लगी भयानक आग से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इस आग ने दुनिया के सबसे महंगे घर को जलाकर खाक कर डाला है. इस कीमत की कीमत...और पढ़ें
अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भयानक आग से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इस आग ने प्रशांत पलिसेड्स (Pacific Palisades) इलाके में स्थित एक शानदार महलनुमा घर को तबाह कर दिया है. डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घर लुमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल का था और इसकी कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10,770 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
18 बेडरूम वाले इस आलीशान घर को आग ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया और अब केवल जलते हुए अवशेष ही बचे हैं. डेलीमेल डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में ‘एक्सक्लूसिव तस्वीरों’ के हवाले से दावा किया है कि यह घर पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका है.
यह शानदार घर 2023 में एचबीओ के मशहूर शो ‘Succession’ में नजर आया था, जहां इसे रॉय परिवार के सदस्यों के घर के रूप में दिखाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस आलिशान का घर एक महीने का किराया ही 450,000 डॉलर यानी 3.74 करोड़ रुपये था.
इस घर में कई बेमिसाल सुविधाएं थीं, जिनमें खास तौर से डिज़ाइन किया गया शेफ किचन, 20-सीटर थिएटर, टेम्परेचर-कंट्रोल वाइन की तहखाना, और सितारों को देखने के लिए रिट्रैक्टेबल (खुलने वाली) छत शामिल थे. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से ज्यादातर सुविधाएं अब नष्ट हो चुकी हैं.
घर में मौजूद रेटिनल स्कैनर, दो पैनिक रूम, रूफटॉप डेक, स्पा और कार गैलरी, जो एक बॉलरूम के रूप में भी इस्तेमाल होती थी, आग में जलकर खत्म हो गए हैं.
कुछ चीजें बची
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, घर का फायर पिट जैसी कुछ चीजें अब भी बची हुई हैं. तस्वीरों में बगीचों में जलती हुई लकड़ियां और मलबे के ढेर दिखाई दे रहे हैं.