Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:12 IST
Weather Today: उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का आलम यह हो गया है कि कभी ठंड तो गर्मी लगने लगती है. अभी एनसीआर क्षेत्र का हाल ये है कि दिन में चलने वाली तेज रफ्तार की हवाओं ने फिर ...और पढ़ें
Weather Today: फरवरी में उत्तर भारत में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग लगातार पूर्वानुमान लगा रहा है कि पूरे देश में तापमान में बढ़ोतरी होगी, मगर शुक्रवार दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से 1 से 2 डिग्री कम था. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले हफ्ते में दिल्ली का तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि असम, अरुणाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 10 और 11 फरवरी को झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमालयी भागों में 8 से 12 फरवरी, 5 दिनों तक झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी से उत्तर भारत का तापमान बढ़ना शुरू हो चुका है. हालांकि, कुछ मौसमी घटनाओं की वजह से बढ़ते तापमान पर रोक लगा है. जैसे कि पहाड़ों पर बर्फबारी और वहां की ठंड़ी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से लेकर बिहार की मैदानी भागों में पहुंच रही हैं. इससे इन हवाओं ने न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़ते तापमान पर लगाम लगाई हैं. दिल्ली में औसत न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. औसत तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है. चलिए जानते हैं पूरे भारत का अगले दो तीन दिनों तक तापमान कैसा रहेगा?
तापमान बढ़ेगा या फिर घटेगा?
दिल्ली में तेज हवाओं ने बढ़ते तापमान पर रोक लगाई है. मगर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है. इन क्षेत्रों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र आते हैं. वहीं, मध्य भारत में पहले तो तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी और उसके बाद अगले तीन तक 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़तरी होगी. पूर्वी भारत में कोई खास बदलाव नहीं दिख रही है. महाराष्ट्र और गुजरात वाले हिस्सों में भी पहले तो तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
मौसम की अन्य गतिविधि
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में 9 फरवरी तक घने कोहरे का प्रकोप रहेगा. ऐसा लगता है कि फरवरी में पूरे देश से शीतलहर का प्रकोप खत्म हो चुका है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके वजह से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तापमान गड़बड़ होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, असम, अरुणाचल प्रदेश सहित आसपास के राज्यों में 12 फरवरी तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:12 IST