Last Updated:January 18, 2025, 16:26 IST
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अब से 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ की झलक लोगों को दिखाई. इस अद्भुत नजारे ने सभी को हैरान कर दिया.
प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. अभी तक करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धो लिए हैं. जहां महाकुंभ को लेकर सरकार ने कई तरह की व्यवस्था की है. टेंट से लेकर टॉयलेट्स, पीने का पानी आदि सुविधाएं दी गई है. इसके बावजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर आज से 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ की झलक दिखाई गई.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आज के समय में लोगों की लाइफ काफी आसान कर दी है. इसकी मदद से लोग कई तरह की स्थितियों को लाइव देख सकते हैं. हम जानते हैं कि दुनिया धीरे-धीरे टेक्नीकल होती जा रही तकनीक की मदद की जा रही है. इसी में से एक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. जब 2069 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, उस समय स्थिति कैसी होगी, ये एआई ने दिखाया है.
कुछ ऐसा होगा अद्भुत नजारा
सोशल मीडिया पर इस इमेजिनरी महाकुंभ की झलक देख आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. इस महाकुंभ में लोगों को अपने आसपास पाखंडी साधू-बाबा नहीं, बल्कि रोबोटिक साधू नजर आएंगे. ये अपनी हथेली से ही आरती की लौ जला सकेंगे. इसके अलावा आसमान में कई तरह के ग्रह-नक्षत्रों के संगम का नजारा लोग अपनी आंखों से देख पाएंगे.
रोबोट्स बनेंगे भगवाधारी
इस वीडियो के अलौकिक ताकत ने लोगों को मत्रमुग्ध कर दिया. जो भी इसे देख रहा है, बस इसका दीवाना हो जा रहा है. आज के समय में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बस शुरुआत की है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब से 144 साल बाद तक ये बेहद एडवांस हो जाएगा. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. ऐसे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लोग अगली पीढ़ी को खुशकिस्मत बता रहे हैं.
First Published :
January 18, 2025, 16:26 IST
150 साल बाद लगेगा ऐसा महाकुंभ, AI ने दिखाया अद्भुत नजारा, सिहर उठेगा रोम-रोम