शिमला. हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना लागू हुई है. इसके तहत सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500-1500 दे रही है. अब सुक्खू सरकार महिलाओं को घर बनाने के लिए 4 लाख रुपये देगी. कुछ वर्ग की महिलाओं के लिए सरकार यह योजना लाई है.
जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड महिलाओं को चार लाख रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए विधवा, दिव्यांग महिलाओं और एकल नारियां आवेदन कर सकती हैं. सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी पात्र महिलाओं को मकान बनाने के लिए 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.
दरअसल, घर बनाने के लिए सरकार तीन लाख रुपये और रसोई, शौचालय तथा वॉशरूम के अलग से एक लाख रुपये की सहायता देगी. इसके लिए महिलाओं का लेबर बोर्ड में रजिट्रेशन होना चाहिए. साथ ही 12 महीनों में कम से कम 90 दिन की दिहाड़ी लगी होनी चाहिए और साला आय 2.50 लाख रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए. पात्र महिलाओं को जरूरी दस्तावेजों सहित श्रम अधिकारी के पास आवेदन करना होगा. आवेदन स्वीकार होने के बाद लाभार्थी महिला के बैंक खाते में 4 लाख रुपये डाले जाएंगे.
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पिछले 2 साल से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है. लोगों के कल्याण के लिए कई विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि विधवाओं महिलाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्च के लिए एक नई योजना पर काम चल रहा है.
क्या बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अनाथ बच्चों के लिए व्यापक देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है. इस पहल के तहत 6,000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है तथा सरकार उनके कल्याण और शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सके. सीएम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व लाभ, शिक्षा सहायता, चिकित्सा देखभाल, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार व्यय, आकस्मिक मृत्यु के लिए राहत, छात्रावास सुविधाएं और विधवा पेंशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहा है.
महिलाओं को 1500 रुपये की स्कीम
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से बहुचर्चित सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. अब तक दो साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने 25 हजार के करीब महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये की राशि दी है.
Tags: Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:00 IST