Last Updated:February 02, 2025, 19:37 IST
Shocking News: मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले बड़वानी से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की 3 लड़कियों ने पुलिस को शिकायत दी है और बताया है कि छात्रावास अधीक्षिका और ब्लाक शिक्...और पढ़ें
पंकज शुक्ला
बड़वानी. सरकारी छात्रावास की 12 कक्षा में पढ़ने वाली 3 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इन छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका और ब्लाक शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राएं 18 साल की हैं और उन्होंने कहा है कि उनके अश्लील वीडियो भी बनाए गए हैं. छात्राओं की शिकायत पर पलसूद थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल ने बताया कि जिस मोबाइल में अश्लील वीडियो हैं, उनको जांच में लिया गया है. लड़कियों की शिकायत पर जांच हो रही है और इसमें जिस अफसर या कर्मचारी का नाम सामने आएगा, उस पर भी मुकदमा दर्ज होगा.
इस मामले को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर स्थित पलसूद के शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं के यौन शोषण की खबर के बाद से एसपी, कलेक्टर और अन्य की प्रतिक्रिया का इंतजार हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जाना चिंताजनक है, जबकि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर दोनों पदों पर महिला पदस्थ हैं.
यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने को लेकर मामला दर्ज
थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पलसूद की छात्राओं की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी शिला चौहान ने पलसूद थाने पर लिखित शिकायत की है. इस पर छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. यौन शोषण के साथ-साथ छात्राओं के नाबालिग होने के चलते पॉक्सो एक्ट और आदिवासी समाज के होने से एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है.
BEO पर आरोप, लेकिन अभी उस पर केस दर्ज नहीं हुआ
एफआईआर में बीईओ के नाम का जिक्र आने लेकिन मामला सिर्फ अधीक्षक पर ही दर्ज होने के सवाल पर पुलिस अफसर ने कहा कि अभी जांच चल रही है. ऐसे में जो तथ्य सामने आएंगे और जिसका भी नाम आएगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा. वहीं इस मामले में जयस संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मामले में एसआईटी गठित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पढ़ने आईं आदिवासी बच्चियों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले के दोषियों को जेल भेजना चाहिए और तुरंत एक्शन होना चाहिए.
Location :
Barwani,Barwani,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 19:37 IST
18 साल की 3 लड़कियों का यौन शोषण, सरकारी हॉस्टल में हुई घटना, केस दर्ज लेकिन