Last Updated:February 02, 2025, 08:27 IST
RPSC RAS 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग आज, 02 फरवरी 2025 को कड़ी निगरानी में आरएएस परीक्षा का आयोजन करेगा. आरपीएससी आरएएस 2024 परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उम्मीदवार ऑफिशियल ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आरपीएससी आरएएस 2024 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित होगी.
- 6.75 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
- परीक्षा के लिए 2045 केंद्र बनाए गए हैं.
अजमेर (RPSC RAS 2024). राजस्थान लोक सेवा आयोग 2 फरवरी 2025 (रविवार) को आरपीएससी आरएएस सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित कर रहा है. राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 देने वाले अभ्यर्थियों को सभी गाइडलाइंस की जानकारी होनी चाहिए. आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2024 के लिए 3 घंटे मिलेंगे. इसके लिए दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक का समय तय किया गया है.
आरपीएससी आरएएस परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री दी जाएगी. आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के जरिए राजस्थान राज्य सेवा के 346 पदों और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. यह परीक्षा कुल 733 पदों के लिए हो रही है. राजस्थान के 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आरएएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके लिए राज्य में 2045 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं (RPSC RAS Exam Center).
RPSC RAS Exam Guidelines: एंट्री के लिए जान लें नियम
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आरपीएससी आरएस 2024 परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं. सभी का हैंडराइटिंग सैंपल लिया जाएगा (अंग्रेजी और हिंदी में) और एडमिट कार्ड पर अंगूठे का निशान लेना भी जरूरी है (RPSC RAS Admit Card). कोई भी परीक्षार्थी एग्जाम खत्म होने से सेंटर से बाहर नहीं जा पाएगा. पूरी परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. हर परीक्षा केंद्र पर 2 वीडियोग्राफर रहेंगे.
RPSC RAS 2024 Guidelines: परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पर बैन
आरपीएससी आरएएस 2024 परीक्षा केंद्र के अंदर ड्यूटी करने वाले कमर्चारियों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं (Rajasthan Sarkari Naukri). ड्यूटी के दौरान सभी को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके एक अलमारी में सील करने होंगे. पुलिसकर्मियों को भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र वाले ई मित्र और साइबर कैफे भी बंद रहेंगे. सभी अभ्यर्थियों को 11 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र में एंट्री करनी होगी.
आरपीएससी आरएएस परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जाएं?
1- सभी कैंडिडेट्स के लिए आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना जरूरी है. इनके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
2- अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें. देर से आने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
3- पेन (नीली या काली स्याही), पेंसिल, इरेज़र जैसे स्टेशनरी आइटम लेकर जा सकते हैं. कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं.
4- मौसम के हिसाब से आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं. कुछ भी ऐसा न पहनें, जो लोगों का ध्यान अनावश्यक तौर पर आपकी तरफ खींचें.
आरपीएससी आरएएस ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइंस राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 08:27 IST