Last Updated:February 02, 2025, 11:06 IST
Hong Kong fertility rate: दुनिया के कई देशों में आबादी घटने लगी है. चीन के हांगकांग में जन्म दर में भी भारी गिरावट के कारण 40% कम बच्चे पैदा हुए, जिससे कई किंडरगार्टन स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. 202...और पढ़ें
इस वक्त दुनिया एक नई आफत की ओर बढ़ रही है. ये आफत है घटती आबादी. दक्षिण कोरिया, जापान, चीन सहित दुनिया के कई विकसित मुल्कों में युवा दंपति बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं. हालत ऐसी हो गई है कि कई देशों में तेजी से आबादी घटने लगी है. कई जगहों पर पूरा समाज बूढ़ा होने वाला है. वहां उनकी देखरेख करने लायक भी युवा नहीं बचे हैं. इस कहानी में आज चीन के हांगकांग स्वायत्त क्षेत्र की बात करते हैं. कभी हांगकांग की एक अपनी पहचान थी. लेकिन, 1997 में ब्रिटेन के साथ समझौते के तहत हांगकांग चीन का क्षेत्र बन गया. चीन में इसे स्वायत क्षेत्र का दर्जा मिला हुआ है.
यह दुनिया का एक सबसे अमीर इलाका है. यहां की आबादी करीब 75 लाख है. यहां की प्रति आय करीब 51 हजार अमेरिकी डॉलर है. ऐसे में देखें तो यहां की एक दंपत्ति औसतन 1.02 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई करती है. रुपये में यह रकम 88-90 लाख है. यानी एक दंपति की आय औसतन 7.5 लाख रुपये है. लेकिन, इस दंपति को सांसारिक सुख नहीं चाहिए. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग में जन्म दर इतनी तेजी से घट रही है कि वहां के किंडर गर्डन स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई है.
40 फीसदी कम बच्चे पैदा हुए
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में हांगकांग में केवल 32,500 बच्चों का जन्म हुआ, जो रिकॉर्ड कम संख्या है. हांगकांग के नियम के अनुसार ये बच्चे इस साल सितंबर में स्कूलों में दाखिला लेंगे. लेकिन, बच्चों की ये संख्या इतनी कम है कि हांगकांग के कम से कम 40 प्री-स्कूलों में दाखिले के लिए बच्चे नहीं मिलेंगे. स्कूल ऑपरेटरों का कहना है कि बच्चों की संख्या कम होने की वजह से स्कूलों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा मंत्री ने इन स्कूलों को बचाने के लिए इन्हें नए स्थानों पर स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में बहुत कम संख्या में बच्चे पैदा हुए. इससे स्कूलों को बच्चों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. कुछ स्कूलों को दाखिले के लिए केवल चार-पांच आवेदन पत्र मिले हैं. प्री-स्कूल में दाखिले के लिए हांगकांग में 4 जनवरी तक रिजस्ट्रेशन करवाना है. हालांकि, स्कूलों ने माता-पिता को आकर्षित करने के लिए प्रचार बढ़ाया था, लेकिन 2022 और 2023 में जन्म दर 40% घट गई.
स्कूल बंद होने का खतरा
हांगकांग के शिक्षा मंत्री क्रिस्टिन चोई ने कहा कि सरकारी अनुदान बढ़ाकर स्कूलों को पुराने इलाकों से नए स्थानों पर स्थानांतरित किया जा सकता है. यदि स्कूलों को अधिक अनुदान दिया जाए तो भी अगर बच्चों की संख्या नहीं बढ़ती है, तो स्कूलों के लिए संचालन जारी रखना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए स्कूलों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जहां बच्चों की संख्या ज्यादा हो.
0.70 पर आई फर्टिलिटी रेट
हांगकांग दुनिया का एक सबसे विकसित इलाका है. लेकिन, 2022 में यहां की फर्टिलिटी रेट गिरकर 0.70 पर आ गई है. जबकि जनसंख्या वैज्ञानिक बताते हैं कि एक समाज अपनी मौजूदा संख्या बनाए रखने के लिए कम से कम 2.1 की फर्टिलिटी रेट चाहिए. यानी हांगकांग की फर्टिलिटी रेट जरूरत से एक तिहाई हो गई है. फर्टिलिटी रेट का मतलब होता कि एक महिला के शरीर से पैदा होने वाले बच्चे. अगर किसी समाज की हर महिला अपने जीवन में कम से कम 2.1 बच्चों को जन्म दे तो वह समाज की आबादी स्थिर रह सकती है. लेकिन, हांगकांग की फर्टिलिटी रेट मात्र 0.7 है. यानी यहां तीन महिलाओं पर करीब दो बच्चे हैं. हालांकि हांगकांग में 2023 में जन्म दर में थोड़ा सुधार हुआ था, जहां करीब 33,200 बच्चे पैदा हुए थे. लेकिन फिर भी यह संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है.
First Published :
February 02, 2025, 11:06 IST