Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 11:08 IST
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल स्टूडेंट्स को बहुत बड़ी सौगात दी है. उन्होंने इस बजट में अगले पांच साल में 75000 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थ...और पढ़ें
MBBS की सीटें बढ़ाने की घोषणा
हाइलाइट्स
- 2025 के बजट में 75000 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने की घोषणा.
- मेडिकल स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थानों को राहत.
- अगले साल 10000 एमबीबीएस सीटों का इजाफा.
जयपुर. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए 2025 का बजट राहत लेकर आया है. बजट में MBBS की सीटों को बढ़ाने की घोषणा की है. ऐसे में MBBS डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स की राह और अधिक आसान हो गई है. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सतारमण ने बजट में मेडिकल कॉलेजों में पांच सालों में 75000 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की घोषणा की है. अगले साल MBBS की सीटों में 10000 का इजाफा किया जाएगा. इससे उन युवाओं को आसानी से डॉक्टरी करने का मौका मिल सकेगा, जो डॉक्टर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि देश के मेडिकल कॉलेजों में अभी कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सतारमण के द्वारा मेडिकल कॉलेजों में पांच साल में 75000 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने की घोषणा के बाद MBBS स्टूडेंट्स खुश हैं. स्टूडेंट मंजू वर्मा ने बताया कि बजट में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जो घोषणा की गई है वह बहुत अच्छी है. इससे मेडिकल स्टूडेंट को काफी अधिक फायदा होगा. अच्छी कॉलेज में सीटों को लेकर होने वाली मारामारी से राहत मिलेगी. इसके अलावा सीकर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे रोहित ने बताया कि हर साल कोटा और सीकर में डॉक्टर बनने का ख्वाब लेकर लाखों लोग आते हैं. लेकिन, सीटों की संख्या बहुत कम होने के कारण हर साल लाखों स्टूडेंट अपना सपना पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में बजट में की गई घोषणा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है.
यह भी पढ़ें- Budget 2025: आम परिवार को फायदा, 12 लाख सैलरी वाले को नहीं देना होगा टैक्स, देखें बजट पर क्या बोले लोग
कोचिंग संस्थानों को भी राहत
75000 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स के अलावा कोचिंग संस्थान के टीचर्स और पदाधिकारी भी बहुत खुश हैं. प्रिंस कोचिंग के डायरेक्टर पीयूष सुंडा ने बताया कि MBBS की सीट बढ़ाने का बहुत अच्छा फैसला है. इस फैसले से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी और सीट को लेकर होने वाली मारामारी थोड़ी कम होगी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 11:08 IST