Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 13:19 IST
Leaf Art : बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कुमकुम जैन पीपल के पत्तो पर बेहद प्यारी फनकारी करती है. पीपल के पत्ते पर पहले मार्कर से जिसका फ़ोटो बनाना है उसे ड्रा करने के बाद सर्जिकल नाइफ से उसे बेहद बारीकी से काटकर एक...और पढ़ें
पीपल के पत्तो पर फनकारी करते हुए कुमकुम
हाइलाइट्स
- कुमकुम जैन पीपल के पत्तों पर कला करती हैं.
- यूट्यूब से देखकर लीप आर्ट सीखा.
- एक तस्वीर बनाने में 1 घंटा लगता है.
बाड़मेर. आमतौर पर पीपल के पत्ते पेड़ से अलग होकर मुरझा जाते है और कचरे या खाद का हिस्सा बन जाते हैं लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में यह पत्ता जब लीप आर्टिस्ट कुमकुम के हाथों से होकर निकलता है तो आम से खास बन जाता है.
कागज के पन्नों पर भी किसी व्यक्ति का हूबहू चेहरा बनाने में आर्टिस्ट के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि क्या पेड़ के पत्तों पर किसी की तस्वीर बनाई जा सकती है? जी हां आपने सही सुना है. राजस्थान के बाड़मेर में इन दिनों पीपल के पत्ते पर कारीगरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं. बाड़मेर की कुमकुम जैन पीपल के पतों पर नायाब कलाकारी करती हैं.
श्री मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय कन्या महाविद्यालय की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कुमकुम जैन पीपल के पत्तो पर बेहद प्यारी फनकारी करती है. पीपल के पत्ते पर पहले मार्कर से जिसका फ़ोटो बनाना है उसे ड्रा करने के बाद सर्जिकल नाइफ से उसे बेहद बारीकी से काटकर एक पत्ते को कलाकृति बना देती है. यूट्यूब और फेसबुक पर लीप आर्ट को देख देख कर उसने यह सब सीखा है.
पिछले लोकसभा चुनावों में कुमकुम जैन ने तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन को वोट अपील का लीप आर्ट भेंट किया था. कुमकुम जल्द ही बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की भी लीप आर्ट बनाकर उन्हें भेंट करने वाली है. कुमकुम जैन लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताते हैं कि उन्होंने यूट्यूब से देखकर पीपल के पत्ते पर बारीक कारीगरी करना सीखा है. उन्हें अब एक तस्वीर को बनाने में महज 1 घण्टा लगता है. वह बताते है कि उन्होंने ‘जय जिनेंद्र’, ‘मां’ और तितली की कलाकृति बनाई है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 13:19 IST