Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 11:07 IST
UP Rojgar Mela 2025: यूपी के आगरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बल्केश्वर परिसर में 5 फरवरी 2025 को अप्रेंटिसशिप/रोजगार कैंपस का आयोजन किया जाएगा. यह कैंपस सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रशिक्षार्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आगरा ITI में 5 फरवरी को रोजगार मेला होगा.
- चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा.
- Samsung India Electronics 12,000 रु. स्टाइपेंड देगी.
आगरा: यूपी के आगरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बल्केश्वर परिसर में 5 फरवरी 2025 को अप्रेंटिसशिप/रोजगार कैंपस का आयोजन किया जाएगा. यह कैंपस सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
ITI इलेक्ट्रिशियन के लिए मौका
राजकीय ITI के प्रधानाचार्य श्रीमान सिंह भारती ने बताया कि इस कैंपस में वे प्रशिक्षार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने राजकीय या निजी ITI से इलैक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, आरएसी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग) या वायरमेन व्यवसाय में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.
नोएडा की कंपनियां दे रही हैं नौकरियां
यहां कैंपस में Samsung India Electronics Pvt. Ltd. (Noida) भी भाग लेगी, जो चयनित प्रशिक्षार्थियों को 12,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड देगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 11:07 IST