Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 10:59 IST
Announcements for Bihar successful General Budget: केंद्रीय बजट में बिहार के लिए बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं जो प्रदेश की तकदीर बदलने का माद्दा रखती हैं. वहीं, बड़े-बड़े ऐलान के बीच कई ऐसे गिफ्ट भी मिले हैं जो बहु...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चुनावी साल में बिहार को मिली सौगातों की बौछार, पटना को 4 वंदे भारत ट्रेन.
- पटना को दो अमृत भारत ट्रेन, 150 ई-बसें मिलेंगी, इन शहरों को 50-50 बसें.
पटना. केंद्रीय बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले हुई है. मखाना बोर्ड, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर के विस्तार से संबंधित कृषि क्षेत्र की तीन बड़ी सौगातें प्रदेश को मिली हैं. इसके अतिरिक्त बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा भी की गई है. लेकिन, इसके साथ ही बिहार को कई ऐसी सौगातें भी मिली हैं जो बड़े महत्व की हैं, लेकिन इसकी चर्चा काम हो रही है. इनमें बिहार में अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत और इलेक्ट्रॉनिक बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला भी बहुत बड़ा निर्णय है.
2025-26 के रेल बजट में बिहार को आठ वंदे भारत और 400 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिलने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पटना को दो अमृत भारत और चार वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद है. पटना से 150 नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा और यह परिचालन 150 किलोमीटर के दायरे में होने वाला है.
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ईवी को प्रमोट कर रही है इसके तहत बस चार्जिंग स्टेशन और डिपो निर्माण के लिए भी बजट की राशि मिलेगी. पटना के आसपास 150 किलोमीटर के दायरे में इन बसों का परिचालन किया जाएगा, जिससे करीब 12000 यात्री हर दिन सफर सफर कर पाएंगे. इसके अतिरिक्त पीएम बस योजना के तहत पूर्णिया, गया, बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को 50-50 बसें मिलेंगीं. इसके लिए केंद्रीय बजट में राशि भी दी गई है.
बिहार को जो इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगे उसकी विशेषताओं के बारे में बात करें तो इनमें जीपीएस सिस्टम लगे होंगे जिससे इसको ट्रैक किया जा सकेगा. खतरे की स्थिति में अलार्म की सुविधा है. इन बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं और इनमें एसी की भी सुविधा होगी. महिलाओं के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. बड़ी बात यह है कि इन बसों का किराया भी कम होगा.
जानकारी के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन फुलवारी शरीफ परिवहन परिसर से किया जाना है. इतना ही नहीं आम बसों की तुलना में यात्रियों को इसमें कम किराया देना होगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि नई बसों के आने के बाद रूट का आकलन किया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार बसों की संख्या भी तय की जाएगी.
First Published :
February 02, 2025, 10:59 IST