Last Updated:January 26, 2025, 11:26 IST
Republic Day 2025, Flag Hoisting Rules: भारत में 3 राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती. ये तीनों पर्व किसी धर्म विशेष से जुड़े नहीं हैं और इसीलिए सभी उल्लास और देशभक्ति की...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तिरंगा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले फहराएं.
- तिरंगे को जमीन पर न रखें, यह अपमान है.
- तिरंगे पर कोई लिखावट न करें और उसे उल्टा न फहराएं.
नई दिल्ली (Republic Day 2025, Flag Hoisting Rules). 1947 में भारत ब्रिटिश राज से मुक्त हो गया था लेकिन गणतंत्र के तौर पर उसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी. दरअसल, भारतीय संविधान इसी दिन लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और घरों में तिरंगा फहराया जाता है. कई बाजार और मॉल आदि में भी गणतंत्र दिवस थीम के अनुसार सजावट की जाती है.
भारतीय झंडा यानी तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है. ‘भारतीय ध्वज संहिता’ के तहत झंडा फहराने के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं (Flag Hoisting Time Today). हर भारतीय को तिरंगा फहराने के नियमों की जानकारी होनी चाहिए. इनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान को बनाए रखना होता है. इसके प्रोटोकॉल में तिरंगा फहराने से लेकर उसे उतारने तक के नियम शामिल किए गए हैं (Flag Unfurling).
Flag Hoisting Rules: तिरंगा फहराने के नियम
तिरंगा राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है. इसे फहराने से लेकर इसे उतारने तक के लिए कई नियम बनाए गए हैं. आप घर में तिरंगा फहरा रहे हों या कहीं बाहर, इन नियमों का पालन जरूर करें. राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर सज़ा का प्रावधान है.
1- तिरंगे को हमेशा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले फहराना चाहिए (Jhanda Fahrane ka kya clip hai). आप जहां भी झंडा फहरा रहे हों, सूर्यास्त से पहले उसे उतार जरूर लें.
2- तिरंगे को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना तिरंगे का अपमान माना जाता है.
3- तिरंगे पर कभी भी किसी तरह की कोई लिखावट नहीं करनी चाहिए (Flag Hoisting Protocol).
4- तिरंगे को कभी भी उल्टा नहीं फहराना चाहिए. भारतीय ध्वज को फहराने के दौरान भी ध्यान रखें कि वो उल्टा न हो.
5- कभी भी तिरंगे को जलाना या फाड़ना नहीं चाहिए. उसे मोड़कर रखने से भी उसका अपमान होता है. आप उसे अच्छी तरह से फोल्ड करके रख सकते हैं.
6- तिरंगे को कभी पानी में भी नहीं डुबाना चाहिए.
7- तिरंगे को फहराने के बाद एक मिनट का मौन और सलामी देनी चाहिए.
8- भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, तिरंगे को कहीं भी लगाते वक्त उसकी केसरिया पट्टी सबसे ऊपर होनी चाहिए.
9- फटा या गंदा हुआ फ्लैग प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा करना दंडनीय अपराध है.
10- 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है. संविधान में इसे Flag Unfurling (झंडा फहराना) कहा जाता है.
First Published :
January 26, 2025, 11:26 IST