Last Updated:January 11, 2025, 21:47 IST
Congress Rally In Mahu : 26 जनवरी को महू में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बैठक बुलाई जिसमें कई मुख्य चीजों पर चर्चा की गयी.
भोपाल. आगामी 26 जनवरी को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली का आयोजन किया गया है. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसे लेकर कई तरह के फैसले लिए गए. इसमें मध्य प्रदेश के गांव और शहरी इलाकों के वार्डों में सुबह शाम प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा.
बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन को अनुशासन की बेहद जरूरत है. वहीं कांग्रेस ने बैठक में यह निर्णय लिया है कि महू में होने वाली रैली से पहले प्रदेश भर के गांव और वार्डों में रैली निकाली जाएगी जो की कल यानी 11 जनवरी से शुरू की जाएगी. लोकल 18 से बात करते हुए भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपिल कोटवाल ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश की धरती पर पहुंचेंगे.
गृहमंत्री के बयान पर लगातार घेराव
देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी को लगातार घेरे हुए हैं. आगामी 26 जनवरी को होने वाली रैली में इसे ही मुख्य मुद्दा बनाकर इसका विरोध करती नजर आएगी. वहीं राजधानी भोपाल में ऐसे लेकर अलग तरह की तैयारी की जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर उन्हें महू रैली के लिए ले जाया जाएगा.
पीसीसी चीफ ने कही यह बात
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कोई संगठन बिना अनुशासन के तरक्की नहीं कर सकता. इस भावना से बाहर निकलना पड़ेगा कि मुझे टिकट नहीं मिलेगा तो मैं निर्दलीय लड़ जाऊंगा. पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब को लेकर जो कहा, वह बीजेपी की सोच को दर्शाता है. हम जातिगत जनगणना कराने के लिए लड़ाई तेज करेंगे, जिससे कट्टरता के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी. हमारी लड़ाई गोडसे वाली विचारधारा से है.
कांग्रेस में अनबन जारी
जिलों में प्रभारी के ऊपर प्रभारी की नियुक्ति पर ऐतराज जताते हुए, बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं. एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए. अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा कि बताओ भैया अध्यक्ष जी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं. इस पर जीतू पटवारी ने कहा जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा. आपको सिस्टम को ब्रेक करना है तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा.