IND VS AUS : 27 कैमरे और 1000 आंखो के सामने हुआ क्राइम, अंपायर ने अंधेरे में तीर चलाया, सेट बैट्समैन को वापस पवेलियन पहुँचाया, तकनीक के बेकार इस्तेमाल पर एक्सपर्ट्स ने आश्चर्य जताया
/
/
/
IND VS AUS : 27 कैमरे और 1000 आंखो के सामने हुआ क्राइम, अंपायर ने अंधेरे में तीर चलाया, सेट बैट्समैन को वापस पवेलियन पहुँचाया, तकनीक के बेकार इस्तेमाल पर एक्सपर्ट्स ने आश्चर्य जताया
नई दिल्ली. 27 कैमरे और हज़ारों आँखों के सामने हुआ पर्थ के मैदान पर पहले दिन के पहले सेशन में क्राइम. बेहद मामूली तकनीक के इस्तेमाल पर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जताई नाराज़गी क्योंकि जो कुछ देखने और सुनने को मिला उसको पचाना आसान नहीं होगा.
कैरी पैकर ने जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कदम रखा था तो एक चीज़ सबसे बेहतर हुई थी और वो थी मैदान पर तकनीक का इस्तेमाल . पर जो कुछ हमनें पर्थ में देखा वो बेहद औसत तरीक़े की तकनीक का इस्तेमाल था जिसकी वजह से एक सेट बल्लेबाज़ आउट हुआ और हुआ भारत को भारी नुक़सान . बल्लेबाज़ थे के राहुल और गेंदबाज़ थे मिचेल स्टार्क.
डाउट फिर भी आउट
अपने दूसरे स्पेल में 23वां ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर जो सीम पर पड़ कर बाहर गई उस पर के राहुल बीच हो गए इसी बीच ज़ोरदार अपील हुई पर मैदान के अंपायर टस से मस नहीं हुए. काफ़ी सोच विचार के बाद तीसरे अंपायर का सहारा लिया गया। दो तीन एंगल से रीप्ले देखने का बाद तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट दे दिया. रीप्ले में साफ़ था कि बैट उसी वक्त पैड से भी टकराया. गेंद बैट से टकराई है इसका कोई पुख़्ता प्रमाण नहीं था फिर उनको आउट दे दिया गया . आउट दिए जाने के बाद के राहुल अंपायर से भी बात करते नज़र आए . बल्लेबाज़ का झुँझलाना इस लिए भी लाज़िमी था क्योंकि तब राहुल 74 गेंद खेल चुके थे और लग रहा था कि आज वो एक बड़ी पारी खेलेंगे.
क्रिकेट पंडित हैरान मैनेजमेंट परेशान
के राहुल जब पवेलियन की तरफ़ लौट रहे थे तो कोच गौतम गंभीर और टीम के साथी खिलाड़ियों के चेहरे पर ग़ुस्सा साफ़ नज़र आ रहा था क्योंकि एक बड़ी गलती मैदान पर हो चुकी थी . कॉमेंट्री टीम का हिस्सा वसीम अकरम ने तो यहां तक कह दिया कि अंपायर ने अंधेरे में तीर चला दिया है . वहीं संजय मांजरेकर ने कहाँ कि बेनिफिट आफ डाउट हमेशा बैट्समैन के जाता है पर अंपायर ने बिना किसी सबूत के कि बैट पर बॉल लगी बल्लेबाज़ के आउट दे दिया जो सरासर ग़लत है . रवि शास्त्री ने कहा कि इतने ख़राब एंगल से कुछ भी फ़ैसला नहीं किया जा सकता इसलिए जो तीसरे अंपायर ने फ़ैसला दिया वो हैरान करने वाला है
अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ का ये फ़ैसला तब टीम पर और भारी पड़ता नज़र आया जब के राहुल के आउट होते ही पूरी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई. मैच का रिज़ल्ट चाहे जो हो पर्थ टेस्ट मैच का ये फ़ैसला हमेशा याद किया जाएगा
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Mitchell Starc, Pat cummins, Rishabh Pant, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:27 IST