Redmi 14C 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह फोन दमदार बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। लॉन्च के महज कुछ सप्ताह के अंदर ही आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका 128GB वाला वेरिएंट महज 387 रुपये की शुरुआती EMI में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 26 जनवरी तक चलने वाले रिपब्लिक डे सेल में रेडमी के इस 5G फोन को सस्ते में घर ला सकते हैं।
मिल रहा तगड़ा ऑफर
Redmi का यह बजट फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Starlight Blue, Stardust Purple और Stargaze Black में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इसे 352 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
Redmi 14C 5G के फीचर्स
Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में TUV लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन इस सेगमेंट में सबसे बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। यह बजट फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। इस फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
Redmi 14C 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसमें इमेज की क्षमता को इंप्रूव करने के लिए AI फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Vodafone Idea के इस सस्ते रिचार्ज ने यूजर्स की करा दी मौज, 12 घंटे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा