बच्चे शरारती होते हैं, उनके सामने रुपये-पैसों का कोई मूल्य नहीं होता है. उनके लिए हर चीज सिर्फ खिलौने के समान है. ये तो बड़ों को ध्यान रखना चाहिए कि वो बच्चों को कीमती चीजें बिगाड़ने या खराब करने के लिए न दें, बल्कि उनकी उम्र के अनुरूप ही सामानों को दें, जिससे अगर वो उसे तोड़ें या खराब भी करें, तब भी कोई परेशानी न हो. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Kids overgarment Ferrari car viral video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की बर्थडे पार्टी में किसी ने बेहद कीमती कार खड़ी कर दी. जब बच्चों ने उसे देखा तो उसपर ही पेंट करना चालू कर दिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @dubaielevated पर अक्सर दुबई से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बच्चों की बर्थडे पार्टी (Children day enactment overgarment Ferrari car video) नजर आ रही है. पार्टी में एक 4 करोड़ की फरारी कार खड़ी की गई है. आपको भले कारों के बारे में ज्यादा जानकारी न हो, पर आपने फरारी कार और उसकी कीमत के बारे में जरूर सुना होगा. एक वक्त था जब सचिन तेंदुलकर की फरारी कार के चर्चे होते थे. बॉलीवुड में तो एक फिल्म ही बन गई थी, फरारी की सवारी!
बच्चों ने फरारी की कर दी दुर्दशा
पर इस वीडियो में फरारी को वो सम्मान नहीं मिल रहा है, जो फिल्म में या असल में लोग देते हैं. पार्टी में बच्चों ने इस कार से ऐसा बर्ताव किया जैसे वो कोई खिलौने वाली गाड़ी हो. बच्चों ने पीले रंग की इस करोड़ों की फरारी को पेंट कर दिया. सारे बच्चों के हाथों में पेंट ब्रश है, उन्होंने उसे कैनवस समझ लिया और उसपर रंगने लगे. आसपास बच्चों के माता-पिता भी खड़े हैं जो उनकी इस हरकत को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स बच्चों की इस हरकत से बहुत खुश नहीं नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 30 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इसी वजह से उसे दुबई में रहना नहीं पसंद है. एक ने कहा कि बच्चों को अच्छी सीख देना जरूरी है. एक ने कहा कि जब आपके पास पैसे हों पर कॉमन सेंस न हो, तब ऐसा ही होता है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 11:59 IST