Last Updated:January 24, 2025, 08:41 IST
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती लेकिन जब कोई 45 साल के एज गैप वाला रिलेशनशिप रखे, तो घरवालों को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जिनकी जोड़ी किसी के भी गले नहीं उतर रही है. ह...और पढ़ें
प्यार का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें लोग जाति-धर्म या उम्र जैसी चीज़ें नहीं देखते हैं बल्कि एक-दूसरे का दिल देखकर ही आगे के बारे में सोचते हैं. यही वजह है कि चाहे देश हो या विदेश, आपको कई ऐसी जोड़ियां मिल जाएंगी, जिनके बीच उम्र का अंतर अच्छा-खासा होता है. हालांकि आज हम आपको एक ऐसी ही जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि इनका रिश्ता क्या है.
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती लेकिन जब कोई 45 साल के एज गैप वाला रिलेशनशिप रखे, तो घरवालों को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जिनकी जोड़ी किसी के भी गले नहीं उतर रही है. हालांकि उन्हें इस पर कोई शर्म नहीं आती. ये कहानी बेहद अजीब है लेकिन इस कपल का दावा है कि वो एक-दूसरे के साथ प्यार में हैं.
43 का लड़का, 88 की गर्लफ्रेंड
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 43 साल के एंड्रियन नारावेज़ नाम के लड़के की गर्लफ्रेंड को देखकर लोग समझ बैठते हैं कि वो अपनी दादी के साथ घूम रहे हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एंड्रियन का रिश्ता 88 सा की डेलिया लुक्वेज़ के साथ है. उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब एंड्रियन 16 साल के थे औ र डेलिया 61 की. एक एक्ज़िबिशन के दौरान 1998 में वे मिले और उनकी दोस्ती हो गई क्योंकि उनमें काफी चीज़ें कॉमन थीं. टीचर और हॉबी पेंटर डेलिया की क्रिएटिविटी एंड्रियन को अच्छी लगी और कुछ सालों की दोस्ती के बाद वे एक रोमांटिक रिलेशनशिप में आ गए. एंड्रियन बताते हैं कि उन्हें हमेशा से पुरानी चीज़ें ही पसंद थीं और उन्हें लगता था कि वो गलत वक्त में पैदा हो गए हैं.
सास ने देखी बहू, तो पीट लिया सिर
पहले तो कपल ने अपना रिलेशनशिप छिपाए रखा और वे कभी-कभी ही मिलते थे. हालांकि सालभर के बाद उन्होंने तय किया कि वे अपना रिश्ता सार्वजनिक कर देंगे. जब एंड्रियन के पिता ने डेलिया को देखा, तो वे फिर भी किसी तरह इसे स्वीकार कर गए लेकिन मां अपने से भी ज्यादा बूढ़ी बहू को देखने के बाद सहन नहीं कर पाईं. उन्होंने कहा कि वे कुछ सुनना ही नहीं चाहतीं. उन्होंने दोनों को अलग करने की भी कोशिश की लेकिन ये इतना आसान नहीं था. कपल का कहना है कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें कोई अलग कर ही नहीं सकता.
First Published :
January 24, 2025, 08:41 IST
43 साल का बेटा लाना चाहता है 88 की दुल्हनिया, 'बहू' देख सदमे में आई मां!