Last Updated:January 24, 2025, 11:53 IST
Infertility Causes successful Young Age: युवा कम समय में आकर्षक बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट्स, स्टेरॉयड और कई खतरनाक दवाएं ले रहे हैं. इससे 25-30 की उम्र में ही उनकी फर्टिलिटी बर्बाद हो रही है. इन चीजों से शरीर...और पढ़ें
Tips To Prevent Infertility successful Young Age: आज के दौर में युवाओं पर फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का भूत सवार हो गया है. 16-17 साल की उम्र से ही युवा जिम में जाकर बॉडी बनाने के चक्कर में पड़ जाते हैं और इस दौरान कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उन्हें जिंदगीभर के लिए दर्द दे सकती हैं. जी हां, बॉडी बनाने के लिए इन दिनों तमाम युवा ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिससे उनकी फर्टिलिटी पूरी तरह बर्बाद हो सकती है और वे 30 साल की उम्र से पहले ही नपुंसक बन सकते हैं. इतना ही नहीं, ये चीजें लोगों को जवानी में ही हार्ट, लिवर और किडनी का पेशेंट भी बना सकती हैं.
ग्रेटर नोएडा के Bliss IVF क्लीनिक की गायनेकोलॉजिस्ट और आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने News18 को बताया कि आजकल बड़ी संख्या में युवा जल्द से जल्द बॉडी बनाने के लिए खतरनाक प्रोटीन सप्लीमेंट्स, स्टेरॉयड और दवाएं ले रहे हैं, जिससे उनकी फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ बर्बाद हो रही है. बाजार में मिलने वाले कई सप्लीमेंट्स में सिंथेटिक एलीमेंट्स, प्रिजर्वेटिव, स्टेरॉयड और अन्य केमिकल्स होते हैं. कई सप्लीमेंट्स तो FDA से अप्रूव्ड भी नहीं होते हैं और जिम ट्रेनर खुद उन सप्लीमेंट्स को बनाकर देने लगते हैं. इनका सेवन करना सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और कई मामलों में ये चीजें जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.
डॉक्टर सोनाली के मुताबिक जिम में जाकर ज्यादा प्रोटीन सप्लीमेंट्स और अन्य चीजें लेने से पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन की कमी हो सकती है और स्पर्म काउंट घट सकता है. इन चीजों से स्पर्म की क्वालिटी भी खराब हो जाती है, जिससे इनफर्टिलिटी का खतरा पैदा हो जाता है. कई लोग बॉडी बनाने के लिए टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन के इंजेक्शन लेने लगते हैं, जिससे शरीर नेचुरल तरीके से यह हॉर्मोन बनना बेहद कम हो जाता है. ऐसी कंडीशन में लोगों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन, लो स्पर्म काउंट और प्रीमेच्योर इजैक्यूलेशन जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं. इससे लोग बेड पर सही परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
आईवीएफ स्पेशलिस्ट ने बताया कि उनके पास अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रोटीन सप्लीमेंट्स और अन्य बॉडी बनाने वाले प्रोडक्ट्स लेने से 26-27 साल की उम्र में ही लोगों को फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं पैदा होने लगीं. ऐसे में जब सप्लीमेंट्स को छोड़ने की सलाह दी गई और हेल्दी फूड्स खाने की सलाह दी गई, तब उन्हें काफी राहत मिली. एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को जिम में जाकर कम समय में बॉडी बनाने की कोशिश करने के बजाय अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह का सप्लीमेंट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
डॉक्टर्स की मानें तो खराब प्रोटीन सप्लीमेंट्स की वजह से जिम में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. ये सप्लीमेंट्स हार्ट, लिवर, किडनी और ब्रेन को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों में इनका खूब क्रेज है, लेकिन उन्हें इनके खतरनाक इफेक्ट के बारे में नहीं पता है. एक दूसरे को देखकर लोग इन चीजों को खाना शुरू कर देते हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लोगों को जिम जॉइन करने से पहले अपने डॉक्टर से मिलकर हेल्थ चेकअप कराना चाहिए. बॉडी बनाने के बजाय धीरे-धीरे फिटनेस बेहतर करनी चाहिए और किसी भी तरह का सप्लीमेंट लेने से बचना चाहिए. अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल से बॉडी फिट हो सकती है.
First Published :
January 24, 2025, 11:53 IST