Last Updated:January 24, 2025, 11:59 IST
Egg and curd disguise for steadfast scalp: ठंड के मौसम में डैंड्रफ की समस्या आम हो जाती है. सर्द हवाएं और रूखी त्वचा स्कैल्प को प्रभावित करती हैं, जिससे डैंड्रफ बढ़ सकता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्...और पढ़ें
Best wintertime hairsbreadth attraction tips for dandruff: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है, जिससे खुजली और बाल झड़ने की परेशानी होती है. इसका नेचुरल समाधान है अंडे और दही से बना हेयर मास्क. यह मास्क स्कैल्प को नमी प्रदान करता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों को मजबूती देता है. दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं, जबकि अंडा बालों को पोषण और शाइन देता है. इसे सप्ताह में एक बार लगाएं और बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार भी बनाएं. आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल का सही असरदार तरीका.
अंडा और दही हेयर मास्क बनाने का तरीका:
सामग्री:
1 अंडा
½ कप ताजा दही
1 चम्मच नारियल तेल (वैकल्पिक)
बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बाउल में अंडे को फेंट लें. इसमें दही और नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. जब मिश्रण स्मूद हो जाए, तो यह हेयर मास्क तैयार है.
लगाने का तरीका:
सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें जिससे मास्क अच्छे से लग सके. अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें. मास्क को बालों की लंबाई तक भी लगाएं. बालों को शावर कैप से ढक लें और 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
फायदे:
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और अंडे में प्रोटीन स्कैल्प को पोषण देते हैं और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं. अंडे में बायोटिन और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. नारियल तेल बालों को नमी प्रदान करता है और रूखेपन को दूर करता है.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
काम की बात:
इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. नियमित उपयोग से बाल न केवल डैंड्रफ-फ्री होंगे, बल्कि शाइनी और मजबूत भी बनेंगे. इस तरह नेचुरल तरीके से बालों की देखभाल कर आप न केवल सस्ते में बालों की समस्या को दूर कर लेंगे, बल्कि इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते. अंडा और दही हेयर मास्क बालों को डैंड्रफ से बचाकर खूबसूरत भी बनाएंगे.
First Published :
January 24, 2025, 11:59 IST