Last Updated:January 24, 2025, 15:05 IST
Vastu Tips Of Coconut Tree : हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि नारियल का पौधा घर में लक्ष्मी का वास करता है. इसे लेकर वास्तु शास्त्र में भी कई उपाय बताए गए हैं, जो यह साबित करते हैं कि नारियल के पेड़ से घर में सु...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नारियल का फल भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है.
- हिंदू धर्म में इसे 'श्रीफल' के नाम से जाना जाता है.
Vastu Tips Of Coconut Tree : नारियल का फल भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है, खासकर हिंदू धर्म में इसे ‘श्रीफल’ के नाम से जाना जाता है और यह लगभग हर पूजा-पाठ, अनुष्ठान, और धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनता है. यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके फायदे स्वास्थ्य और जीवन की सुख-शांति के लिए भी बहुत हैं. इसी कारण से घरों में नारियल का पौधा लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है. इस विषय में हमें अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
नारियल के पेड़ के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक संकट या कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे अपने घर के आंगन में नारियल का पौधा लगाना चाहिए. इससे न सिर्फ आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में शांति और समृद्धि लाता है. खासकर यह पौधा दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाया जाना चाहिए, ताकि उसका पूरा प्रभाव घर पर पड़े.
यह भी पढ़ें – ये 4 रत्न बदल देंगे आपकी किस्मत! किसी को नौकरी तो किसी को व्यापार में मिलेगी सफलता! साथ ये जेमस्टोन पहनने से बचें
स्वास्थ्य में भी है उपयोगी
नारियल का फल स्वास्थ्य के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है. नारियल का पानी शरीर को हाइड्रेट रखने का बेहतरीन साधन है, खासकर गर्मियों में. यह पेट और सिर को ठंडा रखता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. नारियल में प्रोटीन, मिनरल्स, पोटेशियम, फाइबर और कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं.
यह भी पढ़ें – पुराना फर्नीचर खरीदने की है प्लानिंग? जान लें इससे जुड़े अशुभ परिणाम, भूलकर भी किसी से न लें ये 4 चीजें!
नारियल का उपाय
नारियल का फल सिर्फ भोजन के लिए नहीं, बल्कि विशेष धार्मिक उपायों के लिए भी इस्तेमाल होता है. अगर किसी को जीवन में समस्या आ रही हो, तो पानी वाला नारियल लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार घुमा कर किसी मंदिर में जलाने की सलाह दी जाती है. यह उपाय हर मंगलवार या शनिवार को किया जा सकता है और यह उपाय विशेष रूप से आर्थिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
First Published :
January 24, 2025, 15:05 IST