भारत के किस छोटे राज्य के बराबर है इजरायल, लेकिन किन बातों में हमसे आगे

3 hours ago 1

Last Updated:January 24, 2025, 11:57 IST

छोटा सा इजरायल दुनिया में बड़ी धमक रखता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इजरायल कितना बड़ा है, इसमें कितने जिले हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से ये भारत के किस राज्य के बराबर है.

भारत के किस छोटे राज्य के बराबर है इजरायल, लेकिन किन बातों में हमसे आगे

हाइलाइट्स

  • उत्तर पूर्व के एक छोटे से राज्य के बराबर है इजरायल का क्षेत्रफल
  • इजरायल ने अपनी सारी कमजोरियों और कमियों को ताकत में बदल दिया
  • भारत की तुलना में इजरायल का औसत वेतन है आठ गुना ज्यादा

इजरायल पिछले दो सालों में ईरान से लेकर हमास और लेबनान में ताकतवर हिजबुल्लाह को बुरी तरह पटखनी दी. उसने साबित कर दिया कि मध्य पूर्व में वह अब बहुत बड़ी ताकत बन चुका है. क्या आपको मालूम है कि इजरायल क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत छोटा है, उसका कुल एरिया भारत के किसी छोटे राज्य से ज्यादा नहीं है लेकिन धमक जबरदस्त. वहां कोई गरीब है. आत्मनिर्भर देश है. चिकित्सा से लेकर रिसर्च में ये छोटा सा देश दुनिया में बहुत आगे निकल चुका है. उसकी करेंसी दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में एक है. क्या आप अंदाज लगा सकते हैं कि एरिया के लिहाज से इजरायल किस भारतीय राज्य के बराबर होगा.

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है, भारत का क्षेत्रफल इससे 150 गुना ज्यादा है. हमारे देश का कुल क्षेत्रफल 3,287,263 वर्ग किमी है. यानि इज़राइल का आकार भारत का 0.67फीसदी है. भारत की जनसंख्या 140 करोड़ के आसपास है तो इजरायल की आबादी 12-14 करोड़ या उससे भी कम है.

भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर
तो भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है. देश का ये राज्य मिजोरम, जिसका क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है, यानि वो इजरायल से कुछ बड़ा ही है. हालांकि भारत के तीन राज्य इजरायल से छोटे हैं, उसमें मेघालय, मणिपुर और गोवा शामिल हैं. इजरायल में अब उसी शख्स को आमतौर पर नागरिकता मिल सकती है, जो यहूदी हो, इसी वजह से अगर दुनियाभर से यहूदी वहां पहुंचते हैं तो उन्हें वहां की नागरिकता मिल जाती है.

इजरायल का मैप, ये ऐसा देश है जो चारों ओर से केवल दुश्मन देशों से घिरा है. इसके पास समुद्र तट हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा बड़े नहीं हैं. (news18gfx)

औसत वेतन भारत से आठ गुना ज्यादा
अब आइए वेतन की बात करें. आंकड़े बताते हैं कि इजरायल ऐसा देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. वहां हर नौकरी करने वाले शख्स की औसत सैलरी करीब 3317 अमेरिकी डॉलर है मतलब 2.76 लाख रुपए. हालांकि वहां के हर शख्स की औसत कमाई सालाना 40,000 अमेरिकी डॉलर के आसपास है. भारत में एक शख्स की औसत सैलरी करीब 32,000 रुपए है.

भारत में तो 797 जिले, इजरायल में कितने 
इजरायल में कुल 16 शहर हैं, जिसमें 10 बड़े शहर हैं और 06 ऐसे जिले हैं, जो प्रशासकीय तौर पर सबसे अहम हैं. यहां पर 77 नगरपालिकाएं और कई गांव भी हैं. भारत में 766 जिले हैं. नगरपालिका क्षेत्र बड़ी संख्या में हैं. गांव तो बहुत ज्यादा.

भारत – इजरायल में औसत उम्र 
भारत में एक सामान्य व्यक्ति की औसत उम्र फिलहाल 67.3 वर्ष के आसपास है, जो पिछले कुछ दशकों में बहुत बेहतर हुई है. जबकि इजरायल में 83.34 वर्ष है, जो पिछले कुछ बरसों में बेहतर हुई है. भारत में हर महिला के औसत अब दो बच्चे होते हैं तो इजरायल में करीब 03 बच्चे.

इजरायल में सबसे ज्यादा स्टार्टअप 
इज़राइल को “स्टार्ट अप नेशन” कहा जाता है. वहां 3000 से अधिक हाई-टेक कंपनियों का स्टार्ट-अप है. इन स्टार्टअप के जरिए मोबाइल फोन की कुछ तकनीक से लेकर मोबाइल फोन में जीपीएस, त्वरित संदेश, ध्वनि मेल, इंजेस्टिबल वीडियो कैमरा और एंटी-वायरस जैसे आविष्कार हुए हैं. इज़राइल में प्रति व्यक्ति घरेलू कंप्यूटर का प्रतिशत भी सबसे अधिक है.

ये अमेरिका और रूस के बाद हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है. इज़रायली वायु सेना दुनिया में चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. वैसे इज़रायल कभी युद्ध में नहीं हारा.

वहां महिलाओं के लिए भी अनिवार्य सेना
इज़राइल दुनिया का अकेला देश है जो महिलाओं की अनिवार्य भर्ती करता है. वो शायद अकेला देश है जहां की सेना में महिलाएं और पुरुष लगभग बराबर हैं. इज़राइल को अपनी रक्षा के लिए अपनी सेना और हथियार भी विकसित करने पड़े. ये अमेरिका और रूस के बाद हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है. इज़रायली वायु सेना दुनिया में चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. वैसे इज़रायल कभी युद्ध में नहीं हारा. हालांकि ईरान ने हाल में उसकी थल सेना की ताकत पर सवाल उठाया है.

कितनी मजबूत है मुद्रा
कम से कम पिछले 25 वर्षों से इजरायली मुद्रा दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में एक है. उद्यम पूंजी निधि के मामले में यह दुनिया का दूसरा देश है. इसकी बेरोजगारी दर यूरोप और अमेरिका की तुलना में खासी कम है.

खुशी सूचकांक काफी ज्यादा
अपने संघर्षों, युद्धों, गर्मी और उच्च करों के बावजूद इजरायल हैप्पी इंडैक्स में दुनिया में 11 वें स्थान पर है. यहां दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में एक. इज़रायली इतने खुश हैं कि वे मरना नहीं चाहते.

मृत भाषा को जिंदा कर राष्ट्रभाषा बनाया
इज़राइल दुनिया का अकेला देश है जिसने एक मृत भाषा को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित ही नहीं किया बल्कि उसे राजभाषा भी बना लिया. प्रति नागरिक पुस्तक प्रकाशन के मामले में यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इज़राइल में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में प्रति व्यक्ति अधिक ऑर्केस्ट्रा हैं. मतलब गीत संगीत और संस्कृति को लेकर ये बस बहुत संजीदा रहते हैं.

कई नए आविष्कार
चेरी टमाटर और कांटेदार कांटेदार नाशपाती का आविष्कार इज़राइल में हुआ. इज़राइली गायें किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक दूध देती हैं. सिंचाई के लिए उन्होंने नए आविष्कार किए. इजरायल ने दुनिया को बताया कि बेकार पानी को रिसायकिल करके कैसे यूज करें. ये 90 खराब पानी को रिसायकल करता है. ये दुनिया का अकेला देश भी है जहां पेडों की संख्या कम नहीं हो रही बल्कि बढ़ी है.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

January 24, 2025, 11:57 IST

homeknowledge

भारत के किस छोटे राज्य के बराबर है इजरायल, लेकिन किन बातों में हमसे आगे

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article