Last Updated:January 11, 2025, 15:42 IST
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों चुनावी माहौल है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार चौथी बार सत्ता में आने की जद्दोजहद कर रही है. दूसरी तरफ, विपक्षी दल सूखा खत्म करने के प्रयास में जुटे हैं. इन सब चुनावी सरगर्मियों के बीच AAP के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली में शरण देने के मामले में रिठाला से पार्टी विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है. अवैध बांग्लादेशियों के पास से जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं, उनपर विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर पाए गए हैं. उनके नाम की मुहर भी लगी है. अब पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी.