Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:20 IST
Tri Nagar Delhi Election Result 2025: दिल्ली के चांदनी चौक की त्रिनगर विधानसभा सीट पर मुकाबला दो तरफा है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रीति तोमर दूसरी बार मैदान में हैं तो बीजेपी ने उनके आगे तिलक राम गुप्ता क...और पढ़ें
![AAP की प्रीति तोमर या BJP के तिलक राम गुप्ता? किसे चुनेगी त्रिनगर की पब्लिक? AAP की प्रीति तोमर या BJP के तिलक राम गुप्ता? किसे चुनेगी त्रिनगर की पब्लिक?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-20.54.05-2025-02-0632c4611c569735099568fe42a877f5.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
त्रिनगर में किसका दबदबा कुछ ही पलों में.
हाइलाइट्स
- त्रिनगर में AAP की प्रीति तोमर और BJP के तिलक राम गुप्ता के बीच मुकाबला है.
- 2020 में त्रिनगर सीट पर AAP की प्रीति तोमर ने जीत दर्ज की थी.
- त्रिनगर में किसका दबदबा होगा, कुछ पलों में मिलेगी जानकारी.
Tri Nagar Assembly Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 08 फरवरी को होनी है. इस बार दिल्ली में मुकाबला तीन मुख्य पार्टियों – बीजेपी, AAP और कांग्रेस के बीच हो रहा है. चांदनी चौक की त्रिनगर सीट पर इस बार भी बीजेपी और AAP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा. त्रिनगर में 2025 का मुकाबला आप की प्रीति तोमर, भाजपा के तिलक राम गुप्ता और कांग्रेस के सतेंदर शर्मा के बीच है. त्रिनगर, राष्ट्रीय राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और उत्तर दिल्ली जिले में स्थित है. त्रिनगर सीट अनारक्षित है.
त्रिनगर सीट पर 2020 में कौन जीता?
2020 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में जबरदस्त जीत हासिल की थी. पार्टी ने 53% से अधिक वोट शेयर के साथ 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया. त्रिनगर सीट पर AAP की प्रीति तोमर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 10,710 वोटों के अंतर से हराया था. 2020 में त्रिनगर में कुल 1,11,181 वोट डाले गए थे. कांग्रेस ने यहां भी अपना खाता नहीं खोल पाया था, क्योंकि पार्टी को पूरी दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी.
यहां पढ़े दिल्ली चुनावी नतीजों के पल-पल का अपडेट- Delhi Chunav Result 2205 LIVE: फिर चलेगी AAP की झाड़ू या 27 साल बाद खिलेगा BJP का कमल, जानिए दिल्ली चुनाव रिजल्ट के हर अपडेट
2015 में क्या रहा त्रिनगर विधानसभा का नतीजा?
2015 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. त्रिनगर में AAP के जितेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी को 22,311 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. उस चुनाव में कुल 1,13,118 वोट पड़े थे. कांग्रेस ने पूरी दिल्ली में 70 में से एक भी सीट नहीं जीती थी.
2025 में कौन होगा विजेता?
शनिवार को वोटों की गिनती से साफ होगा कि त्रिनगर में इस बार कौन सी पार्टी जीत दर्ज करती है. क्या AAP अपनी पकड़ बरकरार रखेगी, या बीजेपी यहां वापसी करेगी? 8 फरवरी को इसका जवाब मिल जाएगा. दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.73 लाख महिलाएं और 1,261 ट्रांसजेंडर वोटर्स शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:20 IST