Last Updated:February 08, 2025, 06:18 IST
Rohtash Nagar Seat Chunav Result 2025: रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के जीतेंद्र महाजन और आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वहीं इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीजेपी के जीतेंद्र महाजन फिर मैदान में हैं।
- AAP की सरिता सिंह भी चुनाव लड़ रही हैं।
- कांग्रेस ने सुरेशवती को उम्मीदवार बनाया है।
Rohtash Nagar Seat Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में रोहताश नगर सीट पर बीजेपी की बादशाहत कायम रहती है या फिर आम आदमी पार्टी फिर कोई ‘खेल’ करने में कामयाब हो जाती है, इस नतीजा आज हम सबके सामने होगा. घड़ी में आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और अगले कुछ मिनटों के बाद रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. अब देखना यह है कि पांच फरवरी को मतदान के बाद आए एग्जिट पोल रोहताश नगर सीट पर सच साबित होते हैं या फिर नतीजा कुछ और होता है.
रोहताश नगर विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो बीते तीन चुनावों में से दो चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. दोनों बार इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र महाजन के सिर विधायकी का सेहरा बंधा था. वहीं, एक बार विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. अब देखना यह है आज सामने आने वाले चुनावी नतीजों में बीजेपी की बादशाहत कायम रहती है या फिर एक बार फिर आम आदमी पार्टी इस सीट पर अपना परचम लहराने में कामयाब हो जाती है.
आपको बता दें कि रोहताश नगर सीट से इस बार बीजेपी ने अपने विधायक जीतेंद्र महाजन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरह से चुनावी मैदान में सुरेश वती है. आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक सरिता सिंह पर एक बार फिर भरोसा जाहिर करते हुए रोहताश नगर के चुनावी मैदान में उतारा है.
2013 में किसके हाथ लगी थी इस क्षेत्र से जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 की बात करें तो रोहताश नगर विधानसभा से बीजेपी ने जीतेंद्र महाजन को मैदान में उतारा था. वहीं, आम आदमी पार्टी से मुकेश हूडा और कांग्रेस से विपिन शर्मा चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में बीजेपी के जींतेंद्र महाजन ने 49589 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं आप के मुकेश हूडा 34973 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर थे. कांग्रेस के विपिन शर्मा को इस चुनाव में 31937 वोट मिले थे. यानी इस चुनाव में जीत भले ही बीजेपी की हुई हो, पर सम्मानजनक वोट वोट तीनों ही पार्टियों को मिले थे.
2015 में त्रिकोणीय से दो तरफ हुआ मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी ने जीतेंद्र महाजन, आप ने सरिता सिंह और कांग्रेस ने विपिन शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह ने 62209 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी के जीतेंद्र महाजन 54335 वोट हासिल कर दूसरे पायदान पर खिसक गए. वहीं 2015 के चुनावी नतीजों ने साफ कर दिया था कि रोहताश नगर में मुकालबा त्रिकोणीय नहीं दोपक्षीय था. क्योंकि इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 15548 वोटों में सिमट गई थी, जो कुल वोटिंग का महज 11.49 फीसदी था.
2020 में बीजेपी ने फिर पलट दिया था पांसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में चुनाव मुकाबला करने वाले तीनों पार्टियों के उम्मीदवार 2020 में एक बार फिर आमने सामने थे. इस चुनाव में बीजेपी ने बाजी पलट दी और जीतेंद्र महाजन 73873 वोट हासिल कर एक बार फिर विधायक बन गए. आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह 60632 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर रहीं. वहीं, कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में बिल्कुल हासिए पर चली गई और उसके उम्मीदवार विपिन शर्मा को महज 5513 वोट मिले. यह वोट कुल वोट का महज 3.92 प्रतिशत था.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:18 IST