Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 09:45 IST
Milkipur Upchunav Result: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद पर बढ़त बनाई। सपा की हार का कारण अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देना और यादव वोटरों की नाराजगी रही।
![कैंडिडेट सेलेक्शन या यादव वोट का बंटवारा, मिल्कीपुर में अखिलेश से कहां हुई चूक कैंडिडेट सेलेक्शन या यादव वोट का बंटवारा, मिल्कीपुर में अखिलेश से कहां हुई चूक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/akhilesh-milkipur-vote-2025-02-0dad70b7a72040e4f1353d39c112d31b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी शुरूआती रुझान में पीछे
हाइलाइट्स
- बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद पर बढ़त बनाई
- सपा की हार का कारण यादव वोटरों की नाराजगी रही
- अखिलेश यादव की कैंडिडेट सेलेक्शन में चूक हुई
लखनऊ. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर बढ़त बनाए हुए हैं. एग्जिट पोल में भी इस उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त की बात कही गई थी. वैसा ही कुछ अब रुझानों में देखने को मिल रहा है. रुझानों के बाद अब एक सवाल यह उठ रहा है कि लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर कर फ़ैजाबाद सीट जीतने वाली समाजवादी पार्टी से चूक कहां हो गई.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की फ़ैजाबाद सीट से बीजेपी को पटखनी देकर सबसे गहरा जख्म दिया था. फ़ैजाबाद सीट से बीजेपी की हार की चर्चा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई थी. यहां तक अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को भारतीय राजनीति का सेक्युलर चेहरा बता दिया था. इतना ही नहीं नारा दिया गया ‘मथुरा न काशी, हमें चाहिए अवधेश पासी. ‘ इस जीत के बाद अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे को प्रत्याशी घोषित कर दिया. जानकारों की मानें तो यह अखिलेश यादव की सबसे बड़ी भूल थी. सांसद के बेटे को प्रत्याशी बनाकर अखिलेश ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को निराश किया जिन्होंने लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि विधानसभा उपचुनाव में उन्हीं में से किसी को प्रत्याशी बनाया जाएगा. यही वजह रही कि उपचुनाव से पहले सपा जिलाध्यक्ष अंतोष चौधरी उर्फ़ सूरज चौधरी अपने समर्थकों संग सपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए और बागी के तौर पर मैदान में उतरे.
यह भी पढ़ें: Milkipur Upchunav Result 2025 LIVE
यादव वोटर्स अवधेश प्रसाद से नाराज रहा
राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि मिल्कीपुर सीट पर मित्रसेन यादव के परिवार का दबदबा रहा है. इस सीट पर मित्रसेन यादव का परिवार सबसे ज्यादा बार जीतने में कामयाब रहा और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी मिला. मिल्कीपुर में यादव वोटर्स में इस बात की नारजगी भी थी कि अवधेश प्रसाद ने मित्रसेन यादव परिवार के वर्चस्वा को खत्म कर दिया. यादव समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं था, बल्कि अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देने से नाराज था और शुरूआती रुझान यही बता रहे हैं कि यादव वोट भी बंटा.
पासी बनाम पासी का दांव सपा पर पड़ा भारी
उधर बीजेपी ने प्रत्याशी के चयन में काफी सूझबूझ दिखाई और पासी समाज से चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया. कहा जाता है कि चंद्रभानु पासवान की छवि साफ़-सुथरी और मधुभाषी की तौर पर है. इतना ही नहीं उनकी अन्य पार्टियों से भी रिश्ते अच्छे हैं. यही वजह रही कि मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी पासी समाज के वोट को बांटने में भी कामयाब होती दिख रही है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 09:45 IST
कैंडिडेट सेलेक्शन या यादव वोट का बंटवारा, मिल्कीपुर में अखिलेश से कहां हुई चूक