Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की बन रही सरकार

5 hours ago 1

Sohna Seat: हरियाणा की सोहना सीट पर चौथा राउंड हुआ पूरा, बीजेपी के तेजपाल तंवर आगे

हरियाणा के सोहना में चौथा राउंड हुआ पूरा हो गया. चौथे राउंड में भाजपा के तेजपाल तंवर 3242 वोट से आगे है. तेजपाल तंवर को चौथे राउंड में 11882 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना को 8640 वोट मिले.

एक नजर हरियाणा की इन सीटों पर राउंड दर राउंड के आंकड़े पर

फरीदाबाद विधानसभा 

राउंड-4 तक विपुल गोयल 8126 वोट से आगे

फरीदाबाद (NIT) विधानसभा:

राउंड-5 तक नीरज शर्मा 3281 वोट से आगे 

बड़खल विधानसभा:

राउंड-4 तक धनेश अदलखा 5581 वोट से आगे 

तिगांव विधानसभा:

राउंड-3 तक राजेश नागर 11005 वोट से आगे 

पृथला विधानसभा:

राउंड-4 तक रघुवीर तेवतिया 2393 वोट से आगे

बल्लभगढ़ विधानसभा:

राउंड-2 तक मूलचंद शर्मा 3066 वोट से आगे

Haryana elections Results: हरियाणा में बीजेपी अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी : सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नतीजों का निष्कर्ण निकालने के लिए हमें अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए. फिलहाल रुझान सकारात्मक दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि रुझान बीजेपी के पक्ष में एक निर्णायक जनादेश में बदलेंगे. जम्मू-कश्मीर में हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया.जनता ऐतिहासिक जनादेश देगी और बीजेपी अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी. 

Haryana Results: जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे, हिसार से सावित्री जिंदल आगे

सुबह से जुलाना सीट से आगे चल रही विनेश फोगाट अभी पीछे चल रही हैं. वहीं हरियाणा से अनिल विज भी पीछे चल रहे हैं. नायब सिंह लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं. सावित्री जिंदल हिसार सीट से आगे चल रही हैं. वहीं तोशाम सीट से बीजेपी की श्रुति चौधरी आगे चल रही हैं. 

Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार करेंगे बहुमत का आकंड़ा - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस 65 सीटें जीतेगी, हरियाणा में सरकार बनाएगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में JKNC और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करेगा. हम दोनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.

हरियाणा चुनाव : 31 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम अंतर : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में नाटकीय बदलाव आया है. कांग्रेस को बंपर बढ़त के बाद बीजेपी ने जोरदार वापसी की है. रुझानों में आए इस ट्विस्ट पर भूपेंद्र  हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ही बनने जा रही है. उनसे जब रुझानों में आए ट्विस्ट पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें ही बहुमत मिल रहा है. बीजेपी की कहीं बढ़त नहीं. आप देखना नतीजे हमारे पक्ष में ही आएंगे. हमें किसी साथी की जरूरत नहीं पड़ेगी. कांग्रेस अपने बलबूते सरकार बनाएगी.

हरियाणा चुनाव : अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज बोले-सही फैसला ठीक आएगा

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा. कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है. वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं.

Chunav Results LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर बोले- इंडिया गठबंधन को मिलेगा बहुमत

जम्मू-कश्मीर में बारामूला की सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा कि हमें अच्छी उम्मीद है, हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी जीत होगी. हमें बहुमत की उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.

Haryana Chunav Results LIVE: जींद में मतगणना केंद्र से कुछ यूं मुस्कुराती हुई निकली विनेश फोगाट

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट जींद में मतगणना केंद्र से निकलती हुई. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह जुलाना से आगे चल रही हैं.

#WATCH हरियाणा: जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट जींद में मतगणना केंद्र से निकलती हुई।
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह जुलाना से आगे चल रही हैं।#HaryanaElection pic.twitter.com/A5SxluYT5r

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024

Jammu-Kashmir predetermination Results: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन 52 सीटों पर आगे

जम्मू-कश्मीर में NC-Congress गठबंधन 52 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं बीजेपी 23 सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Haryana Results: बीजेपी ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

हरियाणा में एग्जिट पोल्स पलटते दिख रहे हैं. बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Election Results LIVE: हरियाणा के रुझानों में बीजेपी ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी ने 46 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 9.46 मिनट पर बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही थी.

हरियाणा चुनाव रिजल्ट : रुझान पलटे बीजेपी हुई 44 सीटों पर आगे

हरियाणा में रुझान अचानक पलट गए हैं. बीजेपी 44 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है.  INLD 3 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

हरियाणा चुनाव : बादशाहपुर में राव बीजेपी नरबीर सिंह आगे

हरियाणा के बादशाहपुर पहला राउंड हुआ पूरा. पहले राउंड में बीजेपी के राव नरबीर सिंह आगे चल रहे हैं. राव नरबीर सिंह को पहले राउंड में 5969 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव को 4232 वोट मिले. राव नरबीर सिंह ने 1737 वोट की बनाई बढ़त

Haryana predetermination Results: नायब सैनी 732 वोटों से आगे

नायब सैनी 732 से आगे चल रहे हैं. 

बीजेपी के नायब सैनी को 4204 

कांग्रेस के मेवा सिंह को 3472 

Haryana Chunav Parinam: AAP का नंबर चल रहा है शून्य

हरियाणा में रुझानों में अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं अन्य 3 सीटों पर, JJP-1 और INLD भी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

Election Results LIVE: हरियाणा में कांग्रेस 53 सीटों पर आगे

Election Results LIVE: जम्मू-कश्मीर के रुझानों में NC-कांग्रेस बहुमत के करीब

जम्मू-कश्मीर में 9.08 मिनट तक के रुझानों की स्थिति ग्राफ में देखें

Election Results Live: नतीजे वैसे ही होंगे, जैसा कि हम उम्मीद कर रहे : चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि अभी रुझान आने शुरू हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से बीजेपी ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं.

हरियाणा चुनाव परिणाम: सिरसा सीट से गोपाल कांडा आगे, अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे

पंचकूला सीट से कांग्रेस के चंद्रमोहन आगे चल रहे हैं और वहीं अंबाला सीट से बीजेपी के अनिल विज पीछे चल रहे हैं. कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं. वहीं जुलाना सीट से कांग्रेस के विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.  सिरसा से गोपाल कांडा आगे चल रहे हैं.

Jammu Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में दिख रही त्रिशंकु विधानसभा

वहीं जम्मू-कश्मीर की बात करें तो एनसी- कांग्रेस गठबंधन 26 सीटों पर बीजेपी 19 और पीडीपी 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Haryana predetermination Results: हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस ने 46  सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पा लिया है. वहीं बीजेपी की बात करें तो वह 23 सीटों पर आगे चल रही है. आईएनएलडी 3 सीटों पर और अन्य भी 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Haryana Hisar spot : सावित्री जिंदल आगे, जुलाना में विनेश फोगाट आगे

हरियाणा से सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं. विनेश जुलाना सीट पर आगे है. 

Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 18 सीटों पर आगे

जम्मू-कश्मीर के  रुझानों बीजेपी 18, एनसी-कांग्रेस 14, पीडीपी 3 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस 30 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+ 30, बीजेपी-20, आईएनएलडी-2 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. AAP और जेजेपी को शुरुआती रुझानों में कोई सीट नहीं मिली है.

Jammu-Kashmir Results: नौशेरा से बीजेपी के रविंदर रैना आगे

नौशेरा से बीजेपी के रविंदर रैना आगे चल रहे हैं और बसोहली से कांग्रेस के चौ लाल सिंह पीछे चल रहे हैं. 

Kashmir Results: उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से आगे

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल सीट से आगे चल रहे हैं. और दोरू सीट से कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर  आगे चल रहे हैं. 

Ambala Cantt Result: बीजेपी के अनिल विज चल रहे हैं आगे

हरियाणा में अम्बाला छावनी से अनिल विज आगे चल रहे हैं तो वहीं आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से पीछे चल रहे हैं. अभय सिंह चौटाला (INLD)एलनाबाद सीट से आगे और दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी से पीछे चल रहे हैं. 

हरियाणा चुनाव परिणाम LIVE: लाडवा से नायब सैनी और जुलाना से विनेश फोगाट आगे

हरियाणा में नायब सैनी लाडवा सीट से आगे चल हे हैं. वहीं जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.

Jammu-Kashmir Results: बीजेपी रुझानों में आगे

Haryana predetermination Results: हरियाणा में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे

Haryana predetermination Results: रुझानों में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे

 हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस+11, बीजेपी-9, और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस 2 और बीजेपी 1 सीट पर आगे

जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में एनसी-कांग्रेस 2 सीटों पर और बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है

NC+ 2

PDP- 0

BJP-1

AIP+ 0

OTH-0

Haryana Results: हरियाणा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

हरियाणा

कांग्रेस+ 5

बीजेपी- 7

आईएनएलडी+ 0

जेजेपी+ 0

अन्य-0

चुनाव नतीजे Live: नतीजों से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे जश्न, फोड़ रहे पटाखे

एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. इसी के चलते नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं.

Election Results Live: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही पलों में रुझानों के साथ धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगेगी कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, हालांकि एग्जिट पोल्स ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत और जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है.

चुनाव परिणाम Live: बस मतगणना शुरू ही होने वाली है: राजौरी से जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि मतगणना शुरू होने जा रही है. वोटों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है. सभी ECI साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. मतगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं."

Haryana Chunav Results LIVE: आदित्य सुरजेवाला का दावा- कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी

हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव. लोग पिछले 10 सालों से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे. एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे.

Jammu predetermination Results: BJP को जम्मू संभाग इलाके से 32 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद

बीजेपी के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि जम्मू संभाग की 43 सीटों में 32 से 35 सीटें बीजेपी की खाते में जाएंगी. वहीं कश्मीर संभाग की 47 सीटों पर पार्टी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही निर्दलीय भी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. 

गढ़ी सांपला किलोई चुनाव नतीजा LIVE: : भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किस्मत का फैसला आज

हरियाणा की गढ़ी सांपला किलोई सीट पर भी सबकी नजर है. यहां से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बीजेपी ने मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया. ये सीट रोहतक जिले के अंदर आती है. इस सीट को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

Mata Vaishno Devi Seat Result Live: श्रीमाता वैष्णो देवी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

श्रीमाता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने बलदेव राज शर्मा को उतारा है और वहीं कांग्रेस ने भूंपिदर सिंह को खड़ा किया था. आज नतीजों के साथ साफ हो जाएगा कि ये सीट किसके खाते में जाएगी.

Julana Result Live: विनेश जीतेंगी या फिर बैरागी के हाथ होगी बाजी

हरियाणा की जुलाना सीट पर भी सबकी नजर है. कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट मैदान में उतारा है. इस सीट पर करीब 75 प्रतिशत हुआ है. बीजेपी ने यहां से योगेश बैरागी को उतारा था. इस सीट पर बंपर वोटिंग हुई है.

Election Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में रशीद इंजीनियर की अवामी इत्तिहाद पार्टी पर भी सबकी नजर

जम्मू-कश्मीर में रशीद इंजीनियर की अवामी इत्तिहाद पार्टी भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रही है. अवामी इत्तिहाद पार्टी ने 35 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.अवामी इत्तिहाद पार्टी और जमात-ए-इस्लामी से गंठबंधन है. जमात-ए-इस्लामी समर्थित नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

हरियाणा चुनाव नतीजे : वोटों की गिनती से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Jammu-Kashmir नतीजे LIVE: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना बोले- 30 से 35 सीटें जीतेंगे

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है. हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे. हम 30-35 सीटें जीतेंगे. भाजपा द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे."

Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी

Haryana Election Results: कुरुक्षेत्र में सैनी के समाज धर्मशाला पहुंचे नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे.

#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे। pic.twitter.com/sCquut9GbJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024

विधानसभा चुनाव रिजल्ट: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की गिनती की जाएगी.

Election Results LIVE: हरियाणा के झज्जर में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजों से पहले रविंदर रैना ने किया हवन

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले पूजा-हवन किया. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

#WATCH जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया। जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। pic.twitter.com/8MkHS5sQ0X

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024

Election Results LIVE: 90 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त

मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 90 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.

Election Results: जम्मू में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा जांच

Assembly Election Results 2024 LIVE:

#WATCH | J&K: Vikram Randhawa, BJP campaigner from Bahu Assembly constituency visits Bawe Wali Mata Mahakali Mandir successful Jammu up of the counting of votes for the J&K Assembly elections. pic.twitter.com/GnGqWBmJiK

— ANI (@ANI) October 8, 2024

LIVE Election Results: बीजेपी उम्मीदवार ने की पूजा-अर्चना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले बहु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने जम्मू में बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Haryana Election Results LIVE: अगर कांग्रेस को मिली जीत तो कौन बनेगा हरियाणा का सीएम?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि कांग्रेस की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि, इस पद के दोनों प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है.

Election Results: नतीजों से पहले क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

फारूक अब्दुल्ला ने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए, ताकि नई सरकार के पास लोगों की समस्याओं का समाधान करने की शक्ति हो.

Vidhan Sabha Chunav Results 2024:

Vidhan Sabha Chunav Results LIVE: मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. कपूर ने कहा कि इन केंद्रों के आसपास यातायात को प्रबंधित करने के लिए यातायात को दूसरे मार्ग से भेजने की योजना भी तैयार की गई है.

Election Results: पायलट ने हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सोमवार को राजस्थान के टोंक के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनावों की चर्चा की. पायलट ने हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

Election Results LIVE: 93 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती

सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

Election Results: भाजपा से लोग त्रस्त, अब इसकी हार तय : सुप्रि‍या श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रि‍या श्रीनेत ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो आंकड़े दिखाए गए हैं, हमारी पार्टी उससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीत का परचम लहरागी. उन्होंने कहा, “भाजपा यह चुनाव हारने जा रही है. सच्चाई यह है कि जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है. अब लोगों को कांग्रेस में एक उम्मीद दिख रही है. यह एग्जिट पोल इसी उम्मीद का प्रतीक है. भाजपा को इस बार हार का मुंह देखना होगा.”

हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, दोनों जगह भाजपा की सरकार बनेगी : जफर इस्लाम

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने कहा कि देखिए, चाहे हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर हो, इतिहास बनने जा रहा है, जम्मू क्षेत्र से ही कोई मुख्यमंत्री प्रदेश में बनेगा, हमें पूरी उम्मीद है कि इतिहास बनेगा, चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, ये सभी लोग कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग दोबारा मुख्यमंत्री बनें, लेकिन, ऐसा नहीं होगा, इस बार जम्मू-कश्मीर में इतिहास बनने जा रहा है, वहां भारतीय जनता पार्टी की पहली लहर चलने जा रही है, वहां भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​हरियाणा की बात है तो मैं किसी एग्जिट पोल पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. हमारे अपने फीडबैक के अनुसार हम किसी भी तरह से 52 सीटों से कम नहीं जीत रहे हैं. हमें लगता है कि हम तीसरी बार दो तिहाई बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं.

हरियाणा चुनाव: शहरी उदासीनता के कारण समग्र मतदान प्रतिशत में गिरावट - EC

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस बात को लेकर चिंता जताई कि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता के कारण हरियाणा में कुल मतदान प्रतिशत में कमी आ रही है. आयोग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अधिक उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे. हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा क्षेत्रों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की काफी अधिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है, जब राज्य में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान 2019 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े को लगभग छू गया, जो 68.3 प्रतिशत था.

PDP के समर्थन के बिना नहीं बनेगी सरकार : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी और उनकी पार्टी के समर्थन के बिना नहीं बनेगी. उन्होंने कहा, "सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी... पीडीपी के समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई सरकार नहीं बनेगी. इस क्षेत्र में कभी भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी."

जम्मू क्षेत्र में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को 20-24 सीटों की उम्मीद : रतन लाल गुप्ता

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी सरकार बनाने का भरोसा जताया. जम्मू क्षेत्र के लिए पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन अगली सरकार बनाएगा. गुप्ता ने कहा, "अधिकतर एग्जिट पोल ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन को 53 से अधिक सीटों के साथ स्पष्ट जनादेश दिया है. गठबंधन को जम्मू क्षेत्र में 20 से 24 सीटें जीतने की उम्मीद है."

पहले दिन से ही सरकार बनाने का अंदाजा - J&K कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त हासिल है. उन्होंने कहा, "लोगों ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया है, जैसा कि हमने उम्मीद की थी। हमें जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. पहले दिन से ही हमें सरकार बनाने का अंदाजा है और जम्मू-कश्मीर के लोगों की भी यही अपेक्षा है."

35 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनेगी BJP - रवींद्र रैना

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय और समान विचारधारा वाले दलों की मदद से भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी. रैना ने कहा, ‘‘हमें जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतने का भरोसा है और निर्दलीय तथा समान विचारधारा वाले समूहों के समर्थन से, जिन्हें करीब 15 सीटें मिलेंगी, हम बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएंगे. लोगों ने विकास और शांति के लिए हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है."

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया : दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाएगी और कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राज्य में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया. हुड्डा ने कहा कि दिसंबर 2022 में गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करने के बाद, प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया. उन्होंने कहा, "लोगों ने लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखाई थी और उन्होंने पूरे देश में, सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट हरियाणा में कांग्रेस को दिये थे."

हरियाणा के चुनावी दंगल का कौन होगा विजेता? 'जन्नत' में BJP या कांग्रेस किसकी हवा? नतीजों से पहले ये बातें जानना जरूरी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद EVM से डाले गए वोटों की गिनती होगी. सुबह 9 बजे तक शुरुआती रुझान आने लगेंगे. जबकि दोपहर बाद फाइनल नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

आने वाली सरकार के लिए बहुत सारी चुनौतियां होंगी : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले घाटी में सियासी हलचल तेज हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि आने वाली सरकार के लिए बेशुमार दुश्वारियां मुंह बाए खड़ी हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि कल (मंगलवार को) हम नतीजों के दिन जीत का परचम लहराएंगे. निस्संदेह हम ऐसा करने में सफल रहेंगे. हम एकजुट होकर प्रदेश के विकास और लोगों के हित के लिए काम करेंगे.”

CM पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, फैसला आलाकमान को करना है: सैलजा

कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, लेकिन इसका फैसला आखिरकार पार्टी आलाकमान को ही करना है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान पार्टी के हित को भी ध्यान में रखते हुए फैसला करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा.

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुकी हूं कि दावा चाहे कोई करे, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान ही करेगा, क्योंकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चयन की एक प्रक्रिया होती है.’’

जम्मू-कश्मीर में भाजपा लोकतांत्रिक फैसले को पचाने के लिए तैयार नहीं : कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस ने भाजपा पर 'दुर्भावनापूर्ण कदम' उठाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह इस तरह के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए अपनी पूरी ताकत से काम करेगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में जनादेश को स्पष्ट खतरा है. कांग्रेस-एनसी गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर है, लेकिन भाजपा लोकतांत्रिक फैसले को पचाने के लिए तैयार नहीं है और अपने पास उपलब्ध किसी भी माध्यम से इसे पलटने की योजना बना रही है. हम उनकी सभी गंदी चालों के प्रति सतर्क हैं और उन्हें हमारे लोकतंत्र का अपहरण नहीं करने देंगे. जनादेश को बदलने के लिए संस्थानों और केंद्र की शक्तियों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

There is simply a wide information to the people’s mandate successful J&K.
The INC-NC confederation is connected the mode to a historical victory, but the BJP is not acceptable to digest the antiauthoritarian verdict and is readying to subvert this done immoderate and each means disposable astatine its disposal.
We are vigilant to…

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 7, 2024

जम्मू-कश्मीर में जनादेश पलटने का भाजपा का मंसूबा, हम सतर्क हैं: कांग्रेस

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले, सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मंसूबा इस केंद्रशासित प्रदेश में जनादेश पलटने का है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन के पक्ष में आने वाले लोगों के फैसले को नकारने के लिए दुर्भावनापूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आसन्न हार को देखते हुए भाजपा बहुमत हासिल करने के लिए हताशापूर्ण खेल, खेल रही है और अपनी चाल में मदद मिल जाए, उसके लिए त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद कर रही है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जानती है कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने कांग्रेस-नेकां गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है.

Facing imminent defeat, the BJP is playing hopeless games to technologist a bulk and hoping for a hung assembly to assistance them successful their subterfuge. They cognize that the radical of Jammu and Kashmir person fixed a wide mandate to the INC-NC alliance. To undo this antiauthoritarian process,…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 7, 2024

राज्य का दर्जा बहाल होने तक न बनाएं सरकार- इंजीनियर राशिद की अपील

लोकसभा सदस्य और अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष इंजीनियर राशिद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे तब तक सरकार गठन का दावा न करें जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता. इंजीनियर राशिद ने कहा, "कल की मतगणना के बाद चाहे किसी भी राजनीतिक दल या राजनीतिक दलों के समूह को बहुमत मिले, मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी समेत सभी मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठें और उन लोगों के व्यापक हित में एकजुट हों जिन्होंने उन्हें वोट दिया है."

J&K में सरकार गठन टालने का रशीद का सुझाव भाजपा के हाथों में खेलना है : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने तक जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को टालने का लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद का सुझाव भाजपा के हाथों में खेलना है, जो जम्मू कश्मीर में केंद्र का शासन बढ़ाना चाहती है. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वह आदमी 24 घंटे के लिए दिल्ली जाता है और वापस आकर सीधे भाजपा के हाथों में खेलता है. यदि भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, तो वह जम्मू कश्मीर में केंद्रीय शासन को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं चाहेगी.’’

वह राशिद की उस अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने सभी गैर-भाजपा दलों से सरकार गठन में देरी करने की गुजारिश की थी. यह अपील राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर की गई थी.

The antheral goes to Delhi for 24 hours and comes backmost to play consecutive successful to the hands of the BJP. The BJP would similar thing much than to widen cardinal regularisation successful J&K if they aren’t successful a presumption to signifier a government. https://t.co/d2AK2r6Mjm

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 7, 2024

हरियाणा में कांग्रेस और J&K में 'गठबंधन' की सरकार बनेगी : सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को विश्वास जताया कि हरियाणा में कांग्रेस एवं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस अपने सहयोगी गठबंधन के साथ सरकार बनाएगी. पायलट ने कहा, कल दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू कश्मीर) की मतगणना होगी। जैसा कि फीडबैक मिला है...व्यक्तिगत रूप से मैं मानता हूं कि एक बहुत अच्छे बहुमत के साथ हरियाणा में हम लोग (कांग्रेस) सरकार बनाने जा रहे हैं. भाजपा ने बहुत कोशिश की...जम्मू कश्मीर के अंदर तरह तरह की सियासी चालें चली हैं, लेकिन वहां पर मुझे लगता है कि स्पष्ट बहुमत हमारे गठबंधन को मिलेगा...जम्मू कश्मीर के सब लोग मिलकर कांग्रेस गठबंधन को बहुमत देंगे और दोनों राज्यों में हमलोग सरकार बनायेंगे.

नतीजों से एक दिन पहले ही राजनीति गर्म

नतीजों से एक दिन पहले ही राजनीति गरमा गई है. क्या जरूरत पड़ने पर कांग्रेस-नेकां, पीडीपी की मदद लेगी, इस सवाल पर नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने के लिए महबूबा मुफ्ती की पार्टी का समर्थन लेने पर विचार को लेकर तैयार है. उन्होंने पांच आरक्षित सीटों पर सदस्यों को नामित करने का अधिकार उपराज्यपाल को देने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यदि भाजपा नीत केंद्र सरकार इस पर आगे बढ़ती है तो उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमावर्ती केंद्र शासित प्रदेश में सब कुछ ठीक रहे. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है और वे पहरा दे रहे हैं.

873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल

साल 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनावी मुकाबले में उतरे 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार शाम तक होने की संभावना है. इस बार मतदान 63.45 प्रतिशत रहा, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है.

J&K के चुनावी मैदान के बड़े चेहरे

चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (बडगाम और गंदेरबल, दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं. अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीडीपी नेता वहीद पारा (पुलवामा), इल्तिजा मुफ्ती (बिजबेहरा), ‘जम्मू एंड कश्मीर-अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चनापुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (कुलगाम) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग तथा तारा चंद शामिल हैं.

क्या कहते हैं J&K के एग्जिट पोल?

शनिवार को आए एग्जिट पोल में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त हासिल होती दिखाई गई है तथा क्षेत्रीय पार्टियों को भी कुछ सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. भाजपा के 2014 के विधानसभा चुनावों में जीती गई 25 सीटों की संख्या में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है, वहीं 10 साल पहले हुए चुनावों में 28 सीटें जीतने वाली पीडीपी को इस बार 10 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान है. यदि एग्जिट पोल पर विश्वास किया जाए तो पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी और लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी सहित नयी और उभरती पार्टियों के जीतने की संभावना ज्यादा नहीं है. इन पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर करीब 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

J&K और हरियाणा में बनेगी NDA की सरकार : राजीव रंजन

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की वोटिंग पूरी होने बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स भी आ चुके हैं. इन पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का पूर्वानुमान है. राज्य में पिछले 10 साल से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी इस बार हैट्रिक से चूकती नजर आ रही है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को अच्छी खासी बढ़त मिलती दिख रही है. 

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “एग्जिट पोल और एक्चुअल पोल में अंतर है. हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के एग्जिट पोल के जो रुझान आए थे, वास्तविक नतीजे उनसे अलग थे. लोकसभा चुनाव में भी विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों ने विरोधाभासी दावे किए, लेकिन जब असली नतीजे आए, तो वे पूरी तरह से भिन्न थे. अब हम सटीक नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हम आश्वस्त हैं कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एनडीए की सरकार बनेगी.”

जम्मू-कश्मीर में भाजपा बना रही सरकार : आशीष सूद

भाजपा जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा, अब एग्जिट पोल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, कुछ ही घंटों में नतीजे आ जाएंगे और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा द्वारा गठित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में हम अपने घोषणापत्र के प्रमुख वादों को लागू होते देखेंगे. यह जम्मू-कश्मीर के विकास और हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करने की इच्छा रखता है.

हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा

एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में दावा किया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस हाईकमान के लिए सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर है कि चुनाव जीतने के बाद किसे ताज पहनाया जाए. पार्टी की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पद को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि पार्टी हाईकमान ही इस पर फैसला करेगा. 

उन्होंने कहा कि दो चीजें होती हैं. पहली, विधायकों की बैठक होती है. उसमें विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर भी पूछा जाता है. दूसरी, सीएम पद के लिए चेहरा कौन हो सकता है, यह हाईकमान तय करता है

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा. वहीं, BJP और महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा. ज्यादातर एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान जताया गया है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बहुमत (46) के करीब दिखाया गया है.

हरियाणा की बात करें तो यहां कांग्रेस, BJP और AAP ने अकेले चुनाव लड़ा. ILND ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था. जबकि, JJP यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ चुनाव में उतरी थी. ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में 10 साल बाद BJP की विदाई होती दिख रही है, जबकि कांग्रेस बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article