नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी टीम ने पैसा दिल खोलकर लुटाया जबकि कई ऐसे रहे जिनके नाम की बोली तक नहीं लगी. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर खरीदा और वह टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वहीं पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा लेकिन इनकी वापसी मुमकिन है.
आईपीएल 2025 के लिए दो दिन 24 और 25 नवंबर में कुल 182 खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. कई खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी निराशाजनक रही. उन्हें कोई बोली नहीं मिली और वे अनसोल्ड रह गए. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अनसोल्ड रहे. भारतीय सितारे जैसे पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, और उमेश यादव के पास भी फिलहाल कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है.
अनसोल्ड खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने का मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ियों के पास 2025 आईपीएल में खेलने का मौका नहीं रहा. अगर किसी टीम के मौजूदा स्क्वाड का कोई सदस्य चोटिल हो जाता है, तो वे एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम ले सकते हैं जो नीलामी में उतरे हों.
हो सकती है पृथ्वी और वार्नर की वापसी
ऐसे में जितने खिलाड़ी अनसोल्ड रहे (भारतीय और विदेशी दोनों) को नीलामी का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इसमें एक शर्त है कि चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट वही खिलाड़ी हो सकता है जिसका बेस प्राइस नीलामी में चोटिल खिलाड़ी की बिक्री कीमत से कम हो. उदाहरण के लिए पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुर ठाकुर जैसे स्टार तभी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं जब चोटिल खिलाड़ी की नीलामी में बिक्री कीमत उनकी बेस प्राइस के कम हो.
Tags: David warner, IPL, IPL Auction, Prithvi Shaw, Shardul thakur
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:33 IST